सतना। जिले के मैहर तहसील में मांगे पूरी नहीं होने पर सीमेंट फैक्टरी के कर्मचारीयों ने 25 सितम्बर से हड़ताल करने की घोषण की है. मैहर की सीमेंट फैक्ट्रियों में वेतन विसंगति, मजदूरों को परमानेन्ट नहीं करना बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. जिसके चलते अधिकतर कंपनियों में केंद्रीय वेतनमान को लागू नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है.
श्रमिकों द्वारा मैहर सीमेन्ट प्रबंधन के खिलाफ कई बार अपनी मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन उन्हें आश्वासन देकर चुप करा दिया जाता है.
मैहर सीमेंट फैक्टरी में बीते पांच महिने से लगातार वेतन विसंगतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इससे पहले भी दो बार श्रमिक हड़ताल कर चुके हैं. जिसकी वजह से पूरा प्रोडक्शन बन्द हो गया था, जिसे लेकर कंपनी प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में विचार करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक अमल नहीं हुआ.
स्थानीय प्रशासन ने तीन बार बैठक आयोजित कर सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय जनकल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम निवास उरमलिया नेतृत्व में समस्याओं के निराकरण के संबंध में पहल की गई थी. जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया.