ETV Bharat / state

सतना में देवर ने भाभी पर केरोसिन डालकर लगाई आग, जाने क्यों की देवर ने वैहशी हरकत - देवर ने केरोसिन छिड़ककर लगाई आग

मध्यप्रदेश के सतना में देवर का फोन नहीं उठाना भाभी को पड़ा महंगा. गुस्साए देवर ने भाभी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास. आग से झुलसी भाभी उसी हालत में थाने पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर हालत में भाभी को अस्पताल में भर्ती करा उनका इलाज शुरू करा दिया है. घटना मैहर थाना क्षेत्र पहाड़ी ग्राम की, पुलिस ने आरोपी को Arreste कर तफ्तीश शुरू कर दी है.(Brother in law set fire to bhabhi pouring kerosene)

brother in law set fire to bhabhi pouring kerosene
सतना में देवर ने भाभी पर केरोसिन डालकर लगाई आग
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:41 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फोन ना उठाने पर देवर ने भाभी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. भाभी जलते हुए मैहर थाने पहुंच गई. जिसे देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला का उपचार जारी है. (brother in law set fire to bhabhi pouring kerosene)

Damoh Hut Fire खेत में बनी झोपड़ी में अचानक लगी आग, ढाई साल की मासूम की मौत

आग से 40 फीसद तक झुलस चुकी हैं भाभीः जानकारी के मुताबिक पप्पी चौधरी नामक महिला का उसके देवर मनीष चौधरी से संबंध की बात कही जा रही है. देवर ने जब भाभी को फोन किया तो भाभी ने उसका फोन नहीं उठाया. यह बात देवर मनीष को नागवार गुजरी. उसने भाभी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. जिसे भाभी करीब 40% आग से झुलस चुकी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि मनीष चौधरी नामक युवक ने किसी बात को लेकर अपनी भाभी को फोन लगाया लेकिन कई बार फोन लगाने पर जब भाभी ने फोन नहीं उठाया तो मनीष ने घर जाकर वहां रखे केरोसिन के डिब्बे से तेल निकालकर भाभी के ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी. हत्या के नियत से केरोसिन डालकर आग लगाने वाले आरोपी पुलिस को तत्काल दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष चौधरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी विवेचना की जा रही है. (Sister in law has been burnt 40 percent by fire)

सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फोन ना उठाने पर देवर ने भाभी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. भाभी जलते हुए मैहर थाने पहुंच गई. जिसे देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला का उपचार जारी है. (brother in law set fire to bhabhi pouring kerosene)

Damoh Hut Fire खेत में बनी झोपड़ी में अचानक लगी आग, ढाई साल की मासूम की मौत

आग से 40 फीसद तक झुलस चुकी हैं भाभीः जानकारी के मुताबिक पप्पी चौधरी नामक महिला का उसके देवर मनीष चौधरी से संबंध की बात कही जा रही है. देवर ने जब भाभी को फोन किया तो भाभी ने उसका फोन नहीं उठाया. यह बात देवर मनीष को नागवार गुजरी. उसने भाभी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. जिसे भाभी करीब 40% आग से झुलस चुकी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि मनीष चौधरी नामक युवक ने किसी बात को लेकर अपनी भाभी को फोन लगाया लेकिन कई बार फोन लगाने पर जब भाभी ने फोन नहीं उठाया तो मनीष ने घर जाकर वहां रखे केरोसिन के डिब्बे से तेल निकालकर भाभी के ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी. हत्या के नियत से केरोसिन डालकर आग लगाने वाले आरोपी पुलिस को तत्काल दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष चौधरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी विवेचना की जा रही है. (Sister in law has been burnt 40 percent by fire)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.