सतना। मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के निर्देश के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है, इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि भू-माफिया की कार्रवाई के नाम पर बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है. वहीं अब बीजेपी के नेताओं में ही दो फाड़ नजर आ रहा है. सतना जिले में भू-माफियाओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, तो वहीं सतना सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे. इस निर्देश के बाद प्रदेश के हर जिले में लगातार भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है.