भोपाल/सतना। प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों के चलते कमलनाथ सरकार और पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. चित्रकूट में जुड़वां बच्चों की किडनैपिंग और हत्या के बाद अब सतना में फिर से 6 साल के एक मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई.
इस मामले पर बीजेपी ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने सफाई देते हुए कहा कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा. सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था का अभाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध चिंता का विषय है, जिस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सतना में मासूम के अपहरण और हत्या के मामले में पहचान वाले का ही हाथ है.
वहीं नागौद से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में गलती किसी की नहीं है. इस तरह की दरिंदगी समाज में बढ़ती जा रही है. इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि इसमें सुधार कैसे हो सकता है. विधायक ने कहा ऐसे मामलों पर राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए. पुलिस ने स्वतंत्रतापूर्वक और तत्परता से अपना काम किया. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इधर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. प्रदेश से लगे बॉर्डर पर कसावट करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही गृह मंत्री ने बताया कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सतना के चित्रकूट में जुड़वां भाईयों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार पर काफी सवाल उठे थे कि वह अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.