सतना। सतना लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह ने चौथी बार जीत हासिल की है. गणेश सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी को 2 लाख 31 हजार 473 वोटों से मात दी है. गणेश सिंह को लेकर क्षेत्र में विरोध की लहर थी. इसके बावजूद गणेश सिंह ने मोदी मैजिक के दम पर भारी मातों से जीत हासिल की है.
बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर सतना का चौमुखी विकास करने की बात कही है. बता दें कि सतना लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख 71 हजार 526 मतदाता है. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में 5 लाख 88 हजार 753 वोट पड़े. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी को 3 लाख 57 हजार 280 वोट मिले. वहीं बसपा अच्छेलाल कुशवाहा 1 लाख 9 हजार 961 वोट मिले है. इसके साथ ही अन्य 99 के पक्ष में वोट पड़े