ETV Bharat / state

सरकारी 'बाबुओं' का कारनामा, जीवित महिला को घोषित किया मृत, बुजुर्ग बोली 'जिंदा हूं मैं'

सतना जिले की उचेहरा तहसील के करही कला गांव में एक 70 साल की महिला को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया है. जबकि वह जिंदा है.

तेरसिया बाई
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 12:00 AM IST

सतना। जिले की उचेहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कला में एक वृद्ध विधवा महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुकी है. सरकारी रिकॉर्ड में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. इस बात का पता महिला को उस वक्त लगा जब उसकी पेंशन और राशन मिलना बंद हो गया था.

जीवित महिला को घोषित किया मृत

बता दें पीड़िता का नाम तेरसिया बाई है जिसकी उम्र 70 वर्ष है और जीवित है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी रिकॉर्ड में महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि महिला स्वयं अपने जीवित होने के सबूत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. बावजूद इसके अभी तक पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई है.

पीड़िता ने कहा कि मेरा पति भले ही मर गया है लेकिन मैं अभी जिंदा हूं. अभी भगवान का बुलावा नहीं आया है. लेकिन सरकारी अफसरों ने तो उसे जीते जी ही मृत घोषित कर दिया है.

वहीं उचेहरा एसडीएम संस्कृति शर्मा ने बताया कि हाल में ही ये मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं. अगर कहीं कोई चूक हुई है, तो जल्द ही उसे दूर कर दिया जाएगा.

सतना। जिले की उचेहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कला में एक वृद्ध विधवा महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुकी है. सरकारी रिकॉर्ड में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. इस बात का पता महिला को उस वक्त लगा जब उसकी पेंशन और राशन मिलना बंद हो गया था.

जीवित महिला को घोषित किया मृत

बता दें पीड़िता का नाम तेरसिया बाई है जिसकी उम्र 70 वर्ष है और जीवित है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी रिकॉर्ड में महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि महिला स्वयं अपने जीवित होने के सबूत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. बावजूद इसके अभी तक पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई है.

पीड़िता ने कहा कि मेरा पति भले ही मर गया है लेकिन मैं अभी जिंदा हूं. अभी भगवान का बुलावा नहीं आया है. लेकिन सरकारी अफसरों ने तो उसे जीते जी ही मृत घोषित कर दिया है.

वहीं उचेहरा एसडीएम संस्कृति शर्मा ने बताया कि हाल में ही ये मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं. अगर कहीं कोई चूक हुई है, तो जल्द ही उसे दूर कर दिया जाएगा.

Intro:"सतना जिले बेसहारा महिला के पेंशन और राशन बंद हुआ तो पता चला सरकारी कार्ड में वह मृत घोषित कर दी गई"

एंकर --
सतना जिले के उचेहरा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कला में एक वृद्ध विधवा महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुकी है. सरकारी रिकॉर्ड में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. इस बात का पता महिला को उस वक्त लगा जब उसकी पेंशन और राशन मिलना बंद हो गया. लेकिन इस वृद्ध महिला के सुनने वाला कोई नहीं है ।


Body:vo --
सतना जिले के उचेहरा कस्बे में अधिकारियों के बड़ी लापरवाही सामने आई है.यहां करही कला गांव में रहने वाली 62 वर्षीय वृद्ध महिला को पहले तो बैंक कर्मी भी कहते रहे कि पेंशन रुकी हुई है आ जाएगी. लेकिन जब गांव के लोगों ने उनकी परेशानी देखी तो पेंशन रुकने का कारण जाना तो पता चला कि पंचायत सचिव के रिकॉर्ड में इस महिला को मृत घोषित करते हुए उसकी पेंशन और राशन बंद करा दी गई है. जब यह बात महिला को पता चली तो उन्होंने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया. नतीजा अभी तक भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. पीड़ित महिला का कहना है कि मैं जिंदा हूं और मेरे पास अब कोई चारा नहीं बचा मैं क्या करूं. टेंशन से जो रुपए मिलते थे उससे राशन खरीद कर अपना जीवन यापन कर लेती थी. पता नहीं अब क्या होगा हमारी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है हम कहां जाएं किससे मिले किससे क्या कहें. हम तो जिंदा है हमको मारा बना लिए हैं. और इसके लिए हम सब से कह चुके हैं कोई सुनने वाला नहीं है.इस वृद्ध महिला बातें सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाता है लेकिन सरकारी दफ्तरों के अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दर्द महिला कच्चे मकान में रहकर अपना गुजारा कर रही है. पति के गुजर जाने के बाद वृद्ध महिला का सहारा पेंशन और राशन था अब उसके मृत घोषित होने के बाद वह भी बंद कर दिया गया है. सतना जिले के उचेहरा कस्बे के जनपद पंचायत की यह सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक वृद्ध विधवा महिला को जिंदा होने के बावजूद भी सरकारी रिकॉर्ड में मौत घोषित कर दिया गया है ।

Vo --
सतना ईटीवी भारत द्वारा इस मामले को उचेहरा एसडीएम संस्कृति शर्मा के संज्ञान में लाया गया. तो उन्होंने बताया कि यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है और इसके जांच के आदेश किए गए हैं जिसमें तेरा सिया बाई नाम की दो महिला का नाम सरकारी रिकार्डो में दर्ज किया गया है जिस वजह से यह गड़बड़ी सामने आई है इसकी जांच के लिए जनपद सीईओ को आदेश कर दिए गए हैं और जल्दी इसका सुधार करा कर गरीब वृद्ध महिला को पात्रता के अनुसार उसे सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


Conclusion:byte --
तेरा सिया बाई -- वृद्ध पीड़ित विधवा महिला ।
byte --
बेटीबाई -- वृद्ध विधवा महिला के रिश्तेदार ।
byte --
संस्कृति शर्मा -- एसडीएम उचेहरा सतना ।
Last Updated : Oct 15, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.