ETV Bharat / state

PPE किट में शराब खरीदने के मामले में हुई कार्रवाई, ड्राइवर का लाइसेंस रद्द, जुर्माना भी लगा - Health worker buys alcohol in ppe kit

सतना के उचेहरा में बुधवार की रात करीब 11 बजे कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर एंबुलेंस से उतकर शराब खरीदने वाले मामले में कार्रवाई की गई है. शुरूआती जांच में ड्राइवर को दोषी मानते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर किया गया है. साथ ही वाहन का फिटनेस भी रद्द कर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है. लेकिन इस कार्रवाई के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Health worker bought liquor from shop
स्वास्थ्यकर्मी ने ठेके से खरीदी शराब
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 3:23 AM IST

सतना। उचेहरा में बुधवार की रात करीब 11 बजे कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की एक शर्मनाक तस्वीर नजर आई थी. जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी रास्त में गाड़ी रूकवाकर पीपीई किट पहने हुए ही ठेके से शराब खरीदते हुए दिख रहे थे. मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही वाहन का फिटनेस भी निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 5 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव

शुरूआती जांच में ड्राइवर दोषी

ये कार्रवाई जिला परिवहन विभाग द्वारा की गई है. परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की गई. जिसके बाद वाहन मालिक को बुलाया गया. उसने वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स पेश किए. इसके अलावा शुरूआती जांच में ड्राइवर की गलती सामने आई है. लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Health worker
स्वास्थ्यकर्मी

ये है पूरा मामला

बता दें 23 सितंबर को वाहन क्रमांक एमपी 19 जीपी 4238 सतना से जबलपुर रवाना हुई थी. जिसमें पीपीई किट में एंबुलेंस स्टॉफ भी मौजूद था. बताया गया कि उचेहरा स्थित शराब दुकान के सामने एंबुलेंस रोक दी गई. इसी दौरान कोविड मरीज को अकेला छोड़कर पीपीई किट पहने दो लोग निकले और शराब दुकान में बोतल का इंतजाम करने लगे. एक स्वास्थ्यकर्मी एंबुलेंस के पास खड़ा रहा और दूसरा शराब की बोतल खरीदने चला गया.स्वास्थ्यकर्मियों की शराब खरीदते हुए एक युवक ने तस्वीरें खींच लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद हंगामा मच गया था.

कार्रवाई पर उठे सवाल

हालांकि ऐसा लग रहा है कि इस मामले में केवल ड्राइवर पर कार्रवाई करके जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि अभी भी स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि शराब तो उन्होंने ही खरीदी थी. ऐसे में सिर्फ ड्राइवर पर कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है.

सतना। उचेहरा में बुधवार की रात करीब 11 बजे कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की एक शर्मनाक तस्वीर नजर आई थी. जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी रास्त में गाड़ी रूकवाकर पीपीई किट पहने हुए ही ठेके से शराब खरीदते हुए दिख रहे थे. मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही वाहन का फिटनेस भी निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 5 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव

शुरूआती जांच में ड्राइवर दोषी

ये कार्रवाई जिला परिवहन विभाग द्वारा की गई है. परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की गई. जिसके बाद वाहन मालिक को बुलाया गया. उसने वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स पेश किए. इसके अलावा शुरूआती जांच में ड्राइवर की गलती सामने आई है. लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Health worker
स्वास्थ्यकर्मी

ये है पूरा मामला

बता दें 23 सितंबर को वाहन क्रमांक एमपी 19 जीपी 4238 सतना से जबलपुर रवाना हुई थी. जिसमें पीपीई किट में एंबुलेंस स्टॉफ भी मौजूद था. बताया गया कि उचेहरा स्थित शराब दुकान के सामने एंबुलेंस रोक दी गई. इसी दौरान कोविड मरीज को अकेला छोड़कर पीपीई किट पहने दो लोग निकले और शराब दुकान में बोतल का इंतजाम करने लगे. एक स्वास्थ्यकर्मी एंबुलेंस के पास खड़ा रहा और दूसरा शराब की बोतल खरीदने चला गया.स्वास्थ्यकर्मियों की शराब खरीदते हुए एक युवक ने तस्वीरें खींच लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद हंगामा मच गया था.

कार्रवाई पर उठे सवाल

हालांकि ऐसा लग रहा है कि इस मामले में केवल ड्राइवर पर कार्रवाई करके जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि अभी भी स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि शराब तो उन्होंने ही खरीदी थी. ऐसे में सिर्फ ड्राइवर पर कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.