सतना। जिले में एक बार फिर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के पायलेट वाहन के साथ हुआ, जिसमें सवार वाहन चालक सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेलगाम यातायात की वजह से जिले भर में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का पायलेट वाहन सड़क हादसे का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो गया.
वाहन चालक के नींद लगने से हुआ हादसा
दरअसल, रामनगर से अमरपाटन आते वक्त तेज रफ्तार से आ रहा पायलेट वाहन अम्बेडकर तिराहे पर लगे विद्दुत ट्रांसफर पर जाकर घुसा. इस घटना में ड्राइवर सहित 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. बताया जा रहा है कि, वाहन चालक के नींद लगने से ये दुर्घटना हुआ.