सतना। जिले में कोरोना वायरस के मामले अचानक से बढ़ गए हैं. यहां मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है. सभी मरीजों को उतैली पोस्टमार्टम आवास में आइसोलेट किया गया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अब तक जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि छह मरीजों का इलाज जारी है. 7 केस सामने आने के बाद भी सतना ग्रीन जोन में है, लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले सतना के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं.
सभी मरीज महाराष्ट्र, गुजरात और सूरत में काम करने गए थे. लॉकडाउन के बाद सतना पहुंचते ही उनका चेकअप किया गया तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया. जहां के ये सभी रहने वाले हैं उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि जिले में 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज हो चुके हैं. इसमें एक मरीज की रीवा मेडिकल कॉलेज मौत हो चुकी है, जबकि छह मरीजों को उतैली पोस्टमार्टम आवास में आइसोलेट कर दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पीएम आवास में 3 ब्लॉक कोरोना पॉजीटिव मरीज. जबकि 5 ब्लॉक संक्रमित पेशेंट के लिए बनाये गए हैं. जहां पर कोरोना से संबंधित मरीजों को रखा जाता है.