सतना : जिले में आज 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग-अलग तरीके से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, यह सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा.
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
कार्यक्रम की शुरुआत जिले के कलेक्टर, एसपी, विधायक, बीजेपी जिला अध्यक्ष, डीएसपी ट्रैफिक की मौजूदगी में यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई, इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 जनवरी को हुई और इसका समापन 17 फरवरी को किया जाएगा. इसके तहत अलग-अलग गतिविधियों के साथ पूरे माह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
कौन होगा शामिल
सड़क सुरक्षा माह में ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी सभी की मौजूदगी रहेगी, इस बारे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सतना शहर के अंदर ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जहां पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया ब्लैक स्पॉट में होने वाली घटनाओं मे कमी लाने के लिए इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजन किए जाएंगे.