सतना। कोरोना वायरस की मार गरीबों पर भारी पड़ रही है, जिसके चलते सतना कलेक्टर द्वारा शासकीय उचित मूल्य के दुकानदारों की खाद्यान्न वितरण को लेकर ड्यूटी लगाई गई और सभी को निर्देश दिए कि सभी का नम्बर हर वक्त चालू रहेगा, ताकि हर गरीब को राशन मिल सके. लेकिन जिला कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे जिले के अमरपाटन में 3 शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार को जिला कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कर निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
एसडीएम द्वारा जांच करने पर दोषी पाए जाने से तीन दुकानों पर निलंबित की करवाई की गई, बिछिया खुर्द खाद्यान्न वितरण केंद्र सेल्समैन दीपक चतुर्वेदी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए बिछिया खुर्द अमझर के सेल्समैन को सौंपा गया. साथ ही बिगौडी सेल्समैन, रोहिया सेल्समैन को लापरवाही बरतने कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.