सतना। जिले में बाबूपुर चौकी क्षेत्र में जेपी सीमेंट प्लांट के प्रबंधन ने लॉकडाउन की वजह से करीब 200 मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल दिया, मंगलवार को इसी बात को लेकर मजदूर धरने पर बैठ गये, सूचना मिलते ही मजदूरों के साथ सतना कांग्रेस विधायक भी धरने पर बैठ गये. विधायक ने चेतावनी दी है कि जब तक मजदूरों की समस्या का निदान नहीं होता, तब तक प्लांट में कोई काम नहीं होगा.
इस बात को लेकर मजदूरों ने जिला प्रशासन, फैक्ट्री प्रबंधन से लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने बात नहीं मानी और मजदूरों को काम पर वापस नहीं लिया, जिस पर मंगलवार को मजदूर फैक्ट्री के गेट पर तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए.
मामले की सूचना मिलते ही सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मजदूरों के साथ धरने पर बैठ गये, विधायक ने चेतावनी दी है कि जब तक फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों की बात नहीं मानेगा, तब तक ये धरना नहीं हटेगा. शासन का निर्देश है कि लॉकडाउन में मजदूरों को काम से नहीं निकला जाए, ताकि गरीबों की रोजी-रोटी चल सके, लेकिन सीमेंट प्लांट ने शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया.