सतना। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं इंदौर, भोपाल, उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं जिसके कारण इन्हें रेड जोन में रखा गया है. वहीं अब सतना जिले में भी कोरोना ने रफ्तार तेज कर ली है. लगातार प्रवासी मजदूरों का आना लगा हुआ है. जिसके चलते सतना में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है. यह सभी 13 लोग प्रवासी मजदूर हैं जो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, वहीं अभी तक सतना में कोई लोकल व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिले में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 13 हो चुकी है. जिसमें यह सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, वहीं कोई भी लोकल कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. इन 13 मरीजों में से एक मरीज की रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है वहीं दो लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
सतना में वर्तमान में 10 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं जिन्हें इलाज के लिए उतैली पीएम आवास में आइसोलेट किया गया है, जहां समय समय पर इनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इन प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइंन कर दिया गया है, और सभी के जांच के सैंपल ले लिए गए हैं. सतना जिले में ब्लाक स्तर पर भी कोरोना चेकअप के पूरे इंतजाम किए गए हैं, और लगातार बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही सतना जिला प्रशासन लगातार जिले के वासियों से अपील कर रही है, कि लोग अपने घरों पर रहे सुरक्षित रहे. बेवजह सड़कों पर ना निकले, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और इस वायरस से बचाव के लिए एतियात बरतें.