सतना। ग्रीन जोन में शामिल जिलों में 20 अप्रैल के बाद आवश्यक वस्तु की दुकानें और उद्योग व्यापार खुलने की समय सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन जिले में इस आदेश का उल्लंघन किया किया गया. कुछ दुकानदार मनमाने तरीके से दुकानें और व्यापार उद्योग-धंधे खोलकर सड़कों पर उतर आए.
![lockdown violation in satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6882404_1064_6882404_1587467357224.png)
इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही लॉकडाउन के नियमों का. लिहाजा सतना कलेक्टर दल बल के साथ मंगलवार को शहर का जायजा लेने निकले और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान 10 दुकानों को सील भी किया गया है.
ये दुकानदार मनमाने तरीके से छूट का फायदा उठा रहे थे. कलेक्टर ने दुकान संचालकों को दिहायद दी है कि दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सतना में 20 अप्रैल के बाद 3 मई तक जो छूट दी गई है, उसमें कुछ जरूरी दुकानों को खोलने का समय 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है.
![10 shops sealed for lockdown violation in satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sat-03-anumati-pkg-10025_21042020150830_2104f_1587461910_383.jpg)