सागर। देशभर में फंसे मजदूरों को वापस बुलाने की कवायद शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद श्रमिकों को उनके राज्य वापस भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी के तहत महानगरों में फंसे मजदूर वर्ग को उनके घर गांव पहुंचाने की सरकार की व्यवस्था के तहत गुरूवार को हरियाणा के रेवाड़ी से चलकर श्रमिक ट्रेन सागर पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1206 मजदूर सागर पहुंचे है, जिन्हें यहां से बसों और अन्य वाहनों की मदद से उनके गृह जिले तक पहुंचाया जाएगा.
कई जिलों के मजदूर वापस लौटे
इस ट्रेन के माध्यम से सागर संभाग के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह साथ ही सागर के श्रमिकों के अलावा ग्वालियर, भिंड, मुरैना, जिलों के श्रमिक और उनके परिवार वाले शामिल थे. इस ट्रेन में सागर के भी 21 मजदूर शामिल थे, वहीं बाहरी जिले के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सागर से 34 बसों के अलावा मैक्सी कैब वाहनों की व्यवस्था की गई थी.
मजदूरों की कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग
मजदूर स्पेशल ट्रेन गुरूवार को हरियाणा के रेवाड़ी से रवाना हुई थी, जो सुबह साढ़े 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन के जिले में आने के एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली थी, स्टेशन से बाहर आने के लिए 4 गेट बनाए गए थे ताकि एक साथ एक गेट पर भीड़ एकठ्ठा न हो. वहीं सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग की गई साथ ही ट्रेन के हर एक डिब्बे में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि हर एक मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता रहे. वहीं सागर स्टेशन पर सभी को सेनिटाइज करके एक-एक कर बस में गया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी को व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया.
स्टेशन पर उतरते ही सभी मजदूरों के चेहरे पर एक खुशी थी, साथ ही अपने घर जाने का उतावलापन भी देखने को मिला. स्थानीय प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी, सभी मजदूरों ने प्रशासल और सरकार का आभार माना और धन्यवाद व्यक्त किया.