ETV Bharat / state

सागर से कटनी मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 13 मजदूर घायल

सागर के सानोधा तिगड्डे पर एक पिकअप वाहन पलटने से वाहन में सवार 13 मजदूर घायल हो गए. ये सभी मजदूर लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे थे. सभी मजदूर खिमलासा से कटनी की ओर जा रहे थे.

Worker injured by pickup overturning
पिकअप पलटने से मजदूर घायल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:19 PM IST

सागर। मामला सानोधा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सानोधा तिगड्डे का है. जिले के खिमलासा से मजदूरों को कटनी लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटने से 13 मजदूर चोटिल हो गए. बता दें कि वाहन चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. इस एक्सीडेंट की सूचना पर सानोधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के इलाज और खाने का बंदोबस्त किया.

पिकअप पलटने से मजदूर घायल

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. जिले में रबी की फसल काटने प्रदेश के शहडोल कटनी क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में चेतुए कहा जाता है. इस साल भी यह मजदूर आए थे लेकिन फसल कटाई के दौरान ही लॉकडाउन लग जाने से हजारों मजदूर कई जगह फंस गए.

इनके खाने का बंदोबस्त एक बड़ी समस्या बन रही है, जिसके चलते मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे ही 40 मजदूर कटनी जाने के लिए निकले थे और यह हादसा हो गया.

सागर। मामला सानोधा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सानोधा तिगड्डे का है. जिले के खिमलासा से मजदूरों को कटनी लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटने से 13 मजदूर चोटिल हो गए. बता दें कि वाहन चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. इस एक्सीडेंट की सूचना पर सानोधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के इलाज और खाने का बंदोबस्त किया.

पिकअप पलटने से मजदूर घायल

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. जिले में रबी की फसल काटने प्रदेश के शहडोल कटनी क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में चेतुए कहा जाता है. इस साल भी यह मजदूर आए थे लेकिन फसल कटाई के दौरान ही लॉकडाउन लग जाने से हजारों मजदूर कई जगह फंस गए.

इनके खाने का बंदोबस्त एक बड़ी समस्या बन रही है, जिसके चलते मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे ही 40 मजदूर कटनी जाने के लिए निकले थे और यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.