ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में महिला ने दो मासूमों सहित कुएं में लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस - domestic dispute case

घरेलू विवाद के चलते सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला ने दो मासूम बच्चों सहित कुएं में कूदकर जान दे दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाला और आगे की कार्रवाई जारी है.

Woman with two innocent children jumped into the well in sagar
महिला ने दो मासूमों सहित कुएं में लगाई छलांग
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:41 PM IST

सागर। जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों के साथ महिला के कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. खुदकुशी की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. बुधवार रात रजनी पटेल नाम की महिला अपने 6 साल और 4 साल के बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई. जब काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. तलाश करने के दौरान महिला का शव गांव से बाहर बने एक कुएं में तैरता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला और बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकला. महिला और उसके बच्चों के शव मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

महिला ने दो मासूमों सहित कुएं में लगाई छलांग

पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला के घर से अक्सर लड़ाई-झगड़े की आवाज आती थी. पुलिस को शक है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. इस घटना से महिला के परिजन भी स्तब्ध हैं. हालांकि महिला के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

सागर। जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों के साथ महिला के कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. खुदकुशी की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. बुधवार रात रजनी पटेल नाम की महिला अपने 6 साल और 4 साल के बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई. जब काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. तलाश करने के दौरान महिला का शव गांव से बाहर बने एक कुएं में तैरता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला और बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकला. महिला और उसके बच्चों के शव मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

महिला ने दो मासूमों सहित कुएं में लगाई छलांग

पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला के घर से अक्सर लड़ाई-झगड़े की आवाज आती थी. पुलिस को शक है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. इस घटना से महिला के परिजन भी स्तब्ध हैं. हालांकि महिला के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.