ETV Bharat / state

बच्चों और पति सहित महिला ने कलेक्ट्रेट के बाहर डाला डेरा, अतिक्रमण हटाने में हुई बेघर, कलेक्टर ने भेजा रैन बसेरा - सागर लेटेस्ट न्यूज

4 बच्चों, पति और गृहस्थी का सारा सामान साथ लिए महिला ने सागर कलेक्टर के ऑफिस के बाहर डेरा डाला दिया. महिला और उसका परिवार अतिक्रमण हटाओ मुहिम में बेघर हुआ था. घंटों ऑफिस के बाहर बैठे रहने के बाद कलेक्टर ने परिवार को फिलहाल रहने के लिए रैन बसेरा में भेज दिया है.

family staying outside collectorate in Sagar
महिला ने कलेक्ट्रेट के बाहर डाला डेरा
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:17 PM IST

सागर। अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई में बेघर हुए परिवार ने कड़कड़ाती सर्दी से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेरा जमा दिया. गृहस्थी का सारा सामान और अपने चार बच्चों सहित महिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गई. काफी देर तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन जब कलेक्टर वहां से निकले तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाकर बेघर परिवार की परेशानी सुनी और तत्काल रैन बसेरा में रहने का इंतजाम कराया.

महिला ने कलेक्ट्रेट के बाहर डाला डेरा
कलेक्टर कार्यालय में जमाया डेरा
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पिछले रविवार को बड़ा करीला में बिहारी अहिरबार को सरकारी भवन से बेदखल कर दिया था. 4-5 दिनों तक भटकने के बाद जब कोई सहारा नहीं मिला तो मजबूरी में अपने घर का ताला तोड़कर परिवार सहित उसी घर में रहने वापस चली गयी. इसी बात को लेकर बीते रविवार को हुए विवाद में अंगूरीबाई के पति बिहारी के साथ मारपीट की गई. परिवार ने मोतीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने में भी सुनवाई नहीं हुई. कड़ाके की सर्दी में अपने घायल पति और बच्चों को लेकर जब कोई सहारा ना मिला तो महिला पूरी गृहस्थी का सामान लेकर कलेक्टर ऑफिस के सामने ही डेरा जमा लिया.
अजब एमपी की गजब पुलिस ! चोरी हुए शनिदेव, सुपुर्द किए यमराज

कलेक्टर ने भेजा रैन बसेरा
महिला अपने परिवार सहित करीब 4 घंटे कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठी रही. मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. बाद में जब कलेक्टर दीपक आर्य वहां से गुजरे तो उन्होंने परिवार की परेशानी सुनी और आवास का इंतजाम करने का आश्वासन दिया. आवास ना मिलने तक घर परिवार के रहने की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देश पर रैन बसेरा में की गई है.

(family staying outside collectorate in Sagar)

सागर। अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई में बेघर हुए परिवार ने कड़कड़ाती सर्दी से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेरा जमा दिया. गृहस्थी का सारा सामान और अपने चार बच्चों सहित महिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गई. काफी देर तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन जब कलेक्टर वहां से निकले तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाकर बेघर परिवार की परेशानी सुनी और तत्काल रैन बसेरा में रहने का इंतजाम कराया.

महिला ने कलेक्ट्रेट के बाहर डाला डेरा
कलेक्टर कार्यालय में जमाया डेरा
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पिछले रविवार को बड़ा करीला में बिहारी अहिरबार को सरकारी भवन से बेदखल कर दिया था. 4-5 दिनों तक भटकने के बाद जब कोई सहारा नहीं मिला तो मजबूरी में अपने घर का ताला तोड़कर परिवार सहित उसी घर में रहने वापस चली गयी. इसी बात को लेकर बीते रविवार को हुए विवाद में अंगूरीबाई के पति बिहारी के साथ मारपीट की गई. परिवार ने मोतीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने में भी सुनवाई नहीं हुई. कड़ाके की सर्दी में अपने घायल पति और बच्चों को लेकर जब कोई सहारा ना मिला तो महिला पूरी गृहस्थी का सामान लेकर कलेक्टर ऑफिस के सामने ही डेरा जमा लिया.
अजब एमपी की गजब पुलिस ! चोरी हुए शनिदेव, सुपुर्द किए यमराज

कलेक्टर ने भेजा रैन बसेरा
महिला अपने परिवार सहित करीब 4 घंटे कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठी रही. मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. बाद में जब कलेक्टर दीपक आर्य वहां से गुजरे तो उन्होंने परिवार की परेशानी सुनी और आवास का इंतजाम करने का आश्वासन दिया. आवास ना मिलने तक घर परिवार के रहने की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देश पर रैन बसेरा में की गई है.

(family staying outside collectorate in Sagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.