सागर। अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई में बेघर हुए परिवार ने कड़कड़ाती सर्दी से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेरा जमा दिया. गृहस्थी का सारा सामान और अपने चार बच्चों सहित महिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गई. काफी देर तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन जब कलेक्टर वहां से निकले तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाकर बेघर परिवार की परेशानी सुनी और तत्काल रैन बसेरा में रहने का इंतजाम कराया.
कलेक्टर ने भेजा रैन बसेरा
महिला अपने परिवार सहित करीब 4 घंटे कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठी रही. मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. बाद में जब कलेक्टर दीपक आर्य वहां से गुजरे तो उन्होंने परिवार की परेशानी सुनी और आवास का इंतजाम करने का आश्वासन दिया. आवास ना मिलने तक घर परिवार के रहने की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देश पर रैन बसेरा में की गई है.
(family staying outside collectorate in Sagar)