सागर। 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार सभी सीटों पर प्रचार प्रसार और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी क्रम में सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सभी मंडल के एवं ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, साथ ही सागर सांसद राज बहादुर सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे.
कार्यकर्ता सम्मेलन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में ही बीजेपी के शिवराज सरकार के 15 सालों में शुरू की गई जन हितेषी योजनाओं को बंद कर दिया था, जिसे पिछले 5 महीनों में दोबारा से जनता के हित में शुरू किया जा रहा है और बीजेपी अपने इस विकास की नीति के दम पर ही 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि कमलनाथ के मंत्री खुद ही जानते हैं कि अब धीरे-धीरे कांग्रेस अस्तित्व खो रही है. कांग्रेस में इस बार भी अंतर कल है और यही आपसी मतभेद ही उनके हार का कारण बनेगा, इसी कारण से ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोविंद सिंह राजपूत जैसे लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया है.