सागर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले डॉ.हरिसिंह गौर के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सागर विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्राहालय विभाग के नवीन भवन एवं नवीन विश्राम ग्रह का भूमि पूजन किया. सभागार पहुंचे संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के वर्तमान परिपेक्ष में विषय पर अपने विचार व्यक्त किए.
केंद्रीय संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि बुन्देलखण्ड में पुरातत्व महत्व की ढेरों इमारतें हैं. इनको संरक्षित करने के लिए मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सागर यूनिवर्सिटी बनाये जाने का जब मामला आया था तब मैंने जबलपुर की बजाय सागर की सिफारिश की थी. डॉ. गौर के प्रति आदरांजलि देने का अवसर मेरे मंत्रालय को मिला. जिससे ये संग्राहालय बन रहा है.
उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर में मामले पर कहा कि प्रज्ञा सदन में जवाब दे चुकी हैं. वैसे उनको भी लोगों ने आतंकवादी कहा है. महाराष्ट्र की रातनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीति में गठबंधन का पुराना इतिहास है. इस गठबंधन के क्या परिणाम होंगे यह भविष्य में पता चलेगा.