ETV Bharat / state

अच्छी जगह शादी कराने का झांसा देकर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, एक महिला को राजस्थान में बेचा

दो महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर पड़ोसी दंपति ने उन्हें अपनी बातों में फंसाया फिर अगवा किया. अपने खिलाफ हो रही साजिश को भांप कर जब एक महिला भागी और उसने पुलिस की मदद चाही तो वहां से भी उसे बैरंग लोटाया गया. इससे तंग आकर ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया, तब जाकर बात सुनी गई.

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:10 PM IST

raped and sold
झांसा देकर बेचा

सागर। गांव की दो महिलाओं को बरगला कर भगाने और फिर उनसे हुए दुष्कर्म की पड़ताल पर पुलिस की लचर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. मामला जिले के देवरी विकासखंड स्थित पनारी गांव का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरी SDOP ने पहुंचकर गांव वालों की शिकायत पर एक्शन लेने की बात कही.

देवर ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, केस वापस न लेने पर विकलांग महिला को ससुराल वालों ने पीटा, पैर में कील ठोकी

घर के दयनीय हालात और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर एक ही घर की जेठानी देवरानी घर से भाग गईं. आरोप पड़ोस के दंपति पर है, जिन्होंने उन्हें बहकाया. आरोप है कि दो विवाहित महिलाओं पड़ोसी दंपति ने कथित तौर पर झांसा देकर दोबारा शादी कराने का ख्वाब दिखाया. दोनों ने उनकी बात मानी और घर छोड़कर चली गईं. बताया जाता है फिर दंपति ने किसी दलाल के हाथों सौंपा जिसके बाद जेठानी को राजस्थान में बेंच दिया गया वहीं देवरानी बदमाशों को चकमा देकर घर लौटने में कामयाब रही. मामला 7 जुलाई 2021 का है.

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीण

घर लौटने के बाद पीड़ित ने परिजनों समेत पुलिस में मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. जिससे गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया.

इस मामले में महाराजपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.

क्या है मामला?
महाराजपुर के पनारी गांव की 20 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना महाराजपुर पहुंच कर बताया-

मेरे पड़ोस में रहने वाले चढार दंपति ने हमारे परिवार में हो रहे झगड़े को लेकर हमें फुसलाया. पड़ोसन ने कहा कि तेरा पति आए दिन झगड़ा करता है और तुम्हारे घर में खाने के लिए भी नहीं है. मैं तेरी शादी किसी अच्छे घर में करवा दूँगी. फिर 7 जुलाई को महिला ने मुझे ओर मेरी जेठानी को मेरे परिवार के खिलाफ भड़काया.

हम दोनों उसकी बातों मे आ गये. फिर कल्पना के कहने पर हम दोनों सागर पहुंच गए. सागर में हमें महिला के मामा रामदयाल चढ़ार और राजेश चढार मिले.जो हम दोनों को अपने साथ सैदपूर थाना पठारी जिला विदिशा लेकर गये. वहां हम दो दिन तक रहे और फिर तीसरे दिन रामदयाल मेरी जेठानी को लेकर कहीं चला गया और मैं अकेली रह गई.

करीब 3 दिन बाद कोई नहीं आया,तो मैने महिला को फोन लगाया कि मामा अभी तक जेठानी को लेकर नहीं आए. तो उसने बताया कि तुम्हारी जेठानी को अच्छी जगह सेट कर दिया है, तुम्हें लेने के लिये भी हम किसी को भेज रहे हैं. मैंनेे अपनी जेठानी से बात करने को कहा,तो किसी ने मेरी बात नही कराई.

फिर रामदयाल अकेले घर आया,तो मैने जेठानी के बारे में पूछा, तो उसने उसे राजस्थान में बेचने की बात कही. इस बात से घबराकर मैंने अपने पति को फोन किया और बताया कि मैं सैदपुर में हूँ. फिर मैं सागर के लिए बस में बैठी और रास्ते में जब बस रुकी, तो कैलाश चढार और कन्हैया चढार मुझे बस से नीचे उतार कर जंगल में ले गये और मेरे साथ जबर्दस्ती की. दोनों ने कहा था कि यदि किसी को कुछ बताया, तो जेठानी और तुम्हे जान से खत्म कर देंगे.

17 जुलाई को मेरे जेठ पुलिस को लेकर सैदपुर पहुंचे और मुझे घर ले आये, लेकिन मेरी जेठानी उनके पास अभी भी है. इसलिए डर के कारण पुलिस को कुछ नही बताया. मेरे परिवार वालो ने मुझसे जेठानी और मेरे साथ हुई घटना के बारे में पूछा,तो मैैंने 20 जुलाई को आपबीती पति और घर वालो को सुनाई.

देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि पहले इस मामले में लापता इंसान का प्रकरण दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 जुलाई को एक महिला को बरामद किया था, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया. महिला ने अपने परिजनों के साथ आकर जानकारी दी,तो आरोपी महिला और उसके रिश्तेदारों कैलाश चढार,कन्हैया चढार,रामदयाल चढार,राजेश चढार के खिलाफ धारा 376-डी,120-बी,366,370,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

सागर। गांव की दो महिलाओं को बरगला कर भगाने और फिर उनसे हुए दुष्कर्म की पड़ताल पर पुलिस की लचर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. मामला जिले के देवरी विकासखंड स्थित पनारी गांव का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरी SDOP ने पहुंचकर गांव वालों की शिकायत पर एक्शन लेने की बात कही.

देवर ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, केस वापस न लेने पर विकलांग महिला को ससुराल वालों ने पीटा, पैर में कील ठोकी

घर के दयनीय हालात और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर एक ही घर की जेठानी देवरानी घर से भाग गईं. आरोप पड़ोस के दंपति पर है, जिन्होंने उन्हें बहकाया. आरोप है कि दो विवाहित महिलाओं पड़ोसी दंपति ने कथित तौर पर झांसा देकर दोबारा शादी कराने का ख्वाब दिखाया. दोनों ने उनकी बात मानी और घर छोड़कर चली गईं. बताया जाता है फिर दंपति ने किसी दलाल के हाथों सौंपा जिसके बाद जेठानी को राजस्थान में बेंच दिया गया वहीं देवरानी बदमाशों को चकमा देकर घर लौटने में कामयाब रही. मामला 7 जुलाई 2021 का है.

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीण

घर लौटने के बाद पीड़ित ने परिजनों समेत पुलिस में मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. जिससे गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया.

इस मामले में महाराजपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.

क्या है मामला?
महाराजपुर के पनारी गांव की 20 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना महाराजपुर पहुंच कर बताया-

मेरे पड़ोस में रहने वाले चढार दंपति ने हमारे परिवार में हो रहे झगड़े को लेकर हमें फुसलाया. पड़ोसन ने कहा कि तेरा पति आए दिन झगड़ा करता है और तुम्हारे घर में खाने के लिए भी नहीं है. मैं तेरी शादी किसी अच्छे घर में करवा दूँगी. फिर 7 जुलाई को महिला ने मुझे ओर मेरी जेठानी को मेरे परिवार के खिलाफ भड़काया.

हम दोनों उसकी बातों मे आ गये. फिर कल्पना के कहने पर हम दोनों सागर पहुंच गए. सागर में हमें महिला के मामा रामदयाल चढ़ार और राजेश चढार मिले.जो हम दोनों को अपने साथ सैदपूर थाना पठारी जिला विदिशा लेकर गये. वहां हम दो दिन तक रहे और फिर तीसरे दिन रामदयाल मेरी जेठानी को लेकर कहीं चला गया और मैं अकेली रह गई.

करीब 3 दिन बाद कोई नहीं आया,तो मैने महिला को फोन लगाया कि मामा अभी तक जेठानी को लेकर नहीं आए. तो उसने बताया कि तुम्हारी जेठानी को अच्छी जगह सेट कर दिया है, तुम्हें लेने के लिये भी हम किसी को भेज रहे हैं. मैंनेे अपनी जेठानी से बात करने को कहा,तो किसी ने मेरी बात नही कराई.

फिर रामदयाल अकेले घर आया,तो मैने जेठानी के बारे में पूछा, तो उसने उसे राजस्थान में बेचने की बात कही. इस बात से घबराकर मैंने अपने पति को फोन किया और बताया कि मैं सैदपुर में हूँ. फिर मैं सागर के लिए बस में बैठी और रास्ते में जब बस रुकी, तो कैलाश चढार और कन्हैया चढार मुझे बस से नीचे उतार कर जंगल में ले गये और मेरे साथ जबर्दस्ती की. दोनों ने कहा था कि यदि किसी को कुछ बताया, तो जेठानी और तुम्हे जान से खत्म कर देंगे.

17 जुलाई को मेरे जेठ पुलिस को लेकर सैदपुर पहुंचे और मुझे घर ले आये, लेकिन मेरी जेठानी उनके पास अभी भी है. इसलिए डर के कारण पुलिस को कुछ नही बताया. मेरे परिवार वालो ने मुझसे जेठानी और मेरे साथ हुई घटना के बारे में पूछा,तो मैैंने 20 जुलाई को आपबीती पति और घर वालो को सुनाई.

देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि पहले इस मामले में लापता इंसान का प्रकरण दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 जुलाई को एक महिला को बरामद किया था, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया. महिला ने अपने परिजनों के साथ आकर जानकारी दी,तो आरोपी महिला और उसके रिश्तेदारों कैलाश चढार,कन्हैया चढार,रामदयाल चढार,राजेश चढार के खिलाफ धारा 376-डी,120-बी,366,370,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.