सागर। मामला जिले के देवरी थाना का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई है. दरअसल सुनार गांव के राजाराम कुर्मी और सचिन कुर्मी मवेशी चराने गांव से लगे जंगल में गए थे. इस दौरान तेज बारिश होने लगी, भीगने से बचने के लिहाज से दोनों चाचा-भतीजे एक पेड़ के नीचे जा बैठे. इस दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर जा गिरी, जिसके नीचे दोनों बैठे हुए थे.
दोनों बिजली की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है. मामले जानकारी परिजनों को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. हाल ही में बिहार में 83 और यूपी में 24 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई थी.