सागर। शाहगढ़ थाना के भगत सिंह वार्ड में एक परिवार में बेटी के जन्म लेने पर बधाई देने पहुंचे किन्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. हालात ये बन गए कि दोनों पक्षों से जमकर लाठियां और पत्थर भी चलाए गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किन्नरों की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
शाहगढ़ पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात भगत सिंह वार्ड के एक कुचबंदिया गौड़ परिवार में बेटी के जन्म की सूचना मिलने पर कुछ किन्नर बधाई लेने पहुंचे थे. जिसमें ईदगाह मस्जिद इलाके के लक्ष्मीबाई वार्ड में रहने वाले किन्नर बेटी होने की बधाई लेने के लिए पहुंचे थे. बधाई की मांग पर अड़े किन्नर नाच गाने में मशगूल थे. इसी दौरान गढ़ाकोटा निवासी किन्नर बिजली के साथ कुचबंदिया परिवार के लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी. किन्नर से हुई मारपीट पर साथी किन्नर भड़क गए और दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया कि किन्नरों और आरोपी कुचबंदिया परिवार में जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया.
किन्नर साथियों का हंगामा
जैसे ही किन्नर के घायल होने की सूचना साथी किन्नरों को मिली, तो उसके साथी किन्नर भी घटना स्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. किन्नरों के हंगामे के चलते आरोपी परिवार के लोग भाग गए. किन्नरों के हंगामे की खबर मिलते ही शाहगढ़ पुलिस वार्ड में पहुंची और घायल किन्नर के इलाज के लिए अस्पताल ले गई. इस मामले में शाहगढ़ थाना में घायल किन्नर की रिपोर्ट पर पूरन गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.