सागर। गढ़ाकोटा मार्ग में खड़े ट्राले से यात्रियों से भरी बस टकरा गई, जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 18 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल और सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. करीब 24 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पहले तो गढ़ाकोटा से 108 एम्बुलेंस आई, लेकिन घायलों की संख्या को देखते हुए रहली, शाहपुर, पथरिया से भी 108 एम्बुलेंस और जनन एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को पहले गढ़ाकोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर सागर रेफर किया गया. बस में सवार घायल यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ को बीएमसी और कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्राले में घुसी यात्री बस
जानकारी के मुताबिक गढ़ाकोटा से सागर की ओर बरखेरा तिराहे के पास एक ट्राला पिछले दो-तीन दिनों से खराब होने के बाद खड़ा हुआ था. सुबह करीब साढ़े चार बजे बनारस की ओर से इंदौर जा रही चौहान ट्रैवल्स की बस पड़कवारी के पास खड़े ट्राले में पीछे टकरा गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्राले के पीछे का हिस्सा बस में पांच फीट अंदर घुस गया. बस की केबिन और आगे का गेट पूरी तरह से टूट चुका था. हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. स्लीपर बस में इकलौता गेट पूरी तरह टूटने के कारण निकलने का रास्ता बंद हो गया था. घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे थे. पुलिस ने गढ़ाकोटा से जेबीसी बुलाई और बस के पीछे का गेट और इमरजेंसी खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. अगले हिस्से में फंसे लोगों निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी काटी गई.