सागर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. लोग कर्फ्यू का पालन कर सकें, इसके लिए बीना कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार संजय जैन और पुलिस विभाग ने 12 से अधिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों पर वैध लाइसेंस नहीं मिले. जिसके बाद इन तीनों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया.
कलेक्टर ने दिए थे जांच के निर्देश
भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और नकली इंजेक्शन के मामले में एक युवक का नाम सामने आया था, जिसके बाद कलेक्टर ने सभी मेडिकल स्टोर की जांच करने के निर्देश दिए. इसी निर्देश के बाद पुलिस विभाग ने सभी मडेकिल स्टोर की जांच की. तीनों मेडिकल स्टोर के संचालकों से मामले की जांच की जा रही है.