सागर। जिले के बीना अनुविभाग के अंतर्गत कंजिया से गुजरने वाली बेतवा नदी में मछलियों की मौत से इलाके में दहशत फैल गई है. बेतवा नदी में हजारों की तादाद में मछलियां मरने का सनसनी खेज मामला चर्चा का विषय बना हुआ. इतनी बड़ी संख्या में नदी की सतह पर मछलियां मरने का कारण पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने इस मामले को मीडिया को जानकारी दी.
तालाब में हो रही मछलियों की मौत, ग्रामीणों ने की कबूतरा जाति पर कार्रवाई की मांग
मीडिया ने मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने राजस्व अमले से जांच कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रकाश नायक ने मतस्य विभाग के सहायक संचालक सागर को पत्र लिखकर जानकारी दी है. मत्स्य विभाग माामले की जांच कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगा.
मतस्य विभाग कर रहा है जांच
बीना अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक का कहना है कि मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आने पर मैंने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक से बात की है. इस सिलसिले में मत्स्य विभाग को पत्र भी लिखा है. मत्स्य विभाग ने जांच कराकर जल्द रिपोर्ट देने की बात कही है.