सागर। लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी एक शिक्षक से 5 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोप सिद्ध होने पर लोकायुक्त की टीम ने ये कार्रवाई की.
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी गोविंद कोरी को सागर कलेक्ट्रेट परिसर से ट्रेजरी ऑफिस के सामने चाय की दुकान पर रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी बाबू हाई स्कूल बरोदा में पदस्थ शिक्षक विजय शंकर पाठक से पांच हजार रूपए ले रहा था.
आरोपी गोविंद कोरी, बीईओ कार्यालय जैसीनगर में पदस्थ है, जिसने विजय शंकर पाठक से लंबित सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त के आहरण और सेवा पुस्तिका वापस करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.