ETV Bharat / state

डेंगू प्रभावित वार्ड में किया स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे, मच्छर के लार्वा को किया नष्ट

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:55 PM IST

सागर जिले की बीना नगर पालिका उपाध्यक्ष के आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है.  बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने आंचवल वार्ड में अभियान चलाते हुए डेंगू के लारवा की खोज की और उन्हें नष्ट कराया है.

मच्छर के लारवा को किया नष्ट

सागर। जिले की बीना नगर पालिका उपाध्यक्ष के आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है. बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने आंचवल वार्ड में अभियान चलाते हुए डेंगू के लार्वा की खोज की और उन्हें नष्ट कराया है.

मच्छर के लार्वा को किया नष्ट

शासकीय चिकित्सालय की निमित्त जड़िया टीम के मोहम्मद वसीम खान, शैलेंद्र राय और आरके बांथरी ने आंचवल वार्ड में जनसंपर्क कर डेंगू के लार्वा की खोज की है. जहां स्थानीय डेंगू के मरीज के निवास पर टंकी में डेंगू के लार्वा पाए गए जिन्हें तुरंत ही टंकी में जले हुए ऑयल का घोल डाला गया.

नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान नहीं चलाए जाने से और फॉगिंग मशीन लगातार नहीं चलने के कारण, यहां मच्छरों की भरमार हो गई है.

सागर। जिले की बीना नगर पालिका उपाध्यक्ष के आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है. बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने आंचवल वार्ड में अभियान चलाते हुए डेंगू के लार्वा की खोज की और उन्हें नष्ट कराया है.

मच्छर के लार्वा को किया नष्ट

शासकीय चिकित्सालय की निमित्त जड़िया टीम के मोहम्मद वसीम खान, शैलेंद्र राय और आरके बांथरी ने आंचवल वार्ड में जनसंपर्क कर डेंगू के लार्वा की खोज की है. जहां स्थानीय डेंगू के मरीज के निवास पर टंकी में डेंगू के लार्वा पाए गए जिन्हें तुरंत ही टंकी में जले हुए ऑयल का घोल डाला गया.

नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान नहीं चलाए जाने से और फॉगिंग मशीन लगातार नहीं चलने के कारण, यहां मच्छरों की भरमार हो गई है.

Intro:शहर के नगर पालिका उपाध्यक्ष के वार्ड आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है बीते दिवस स्वास्थ्य विभाग अमला ने आंचवल वार्ड में सघन अभियान चलाते हुए डेंगू के लारवा की खोज की और एक घर में पानी की टंकी में डेंगू के असंग लारवा खोज कर उन्हें नष्ट करायाBody:शासकीय चिकित्सालय की निमित्त जड़िया टीम के मोहम्मद वसीम खान शैलेंद्र राय और आरके बांथरी द्वारा आंचवल वार्ड में सघन जनसंपर्क कर डेंगू के लारवा की खोज की गई जहां स्थानीय डेंगू के मरीज के निवास पर टॉयलेट की टंकी में डेंगू के असंख्य लारवा पाए गए जिन्हें तत्काल खाली कराकर टंकी में जले हुए ऑयल का घोल डाला गया।Conclusion:गौरतलब है कि आजबल वार्ड में नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान नहीं चलाए जाने से और फागिंग मशीन लगातार नहीं चलने के कारण यहां मच्छरों की भरमार हो गई है यह वार्ड नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर का वार्ड है जहां से भी पार्षद चुने गए हैं।।
बाईट- वसीम खान सुपरवाइजर सिविल अस्पताल बीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.