सागर। बीना में किसान नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेसियों ने 28 बीजेपी सांसदों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल विरोध-प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने को लेकर किया गया.
केंद्र सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए किसान और कांग्रेस नेताओं ने 28 बीजेपी सांसदों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली. इस शव यात्रा में अर्थियों के ऊपर अलग-अलग गैर कांग्रेसी सांसदों के नामों के पर्चियां लगाई गई थी. इस दौरान कांग्रेस नेता और किसान नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकले.
वहीं किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर एक महीने में किसानों को यूरिया खाद और लंबित मुआवजे नहीं दिए जाते हैं, इन 28 सांसदों के शवों को भी चौराहों पर जलाया जाएगा.