सागर। सरकार भले ही जनता के लिए कितनी ही योजनाएं बनाती रहे, लेकिन कुछ शासकीय कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार के चलते कई लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. भ्रष्टाचार का ऐसा ही एक मामला खुरई ब्लॉक की सिलगांव पंचायत के सिलारपुर से सामने आया है. जहां गांव के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी से लिखित शिकायत की है कि, पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक ने एमएमबी योजना के तहत शौचालय निर्माण की राशि को निकलवा लिया और निर्माण नहीं कराया है.
नहीं हुआ है शौचालय का निर्माण
इस मालमे की हकीकत जानने के लिए अनुविभागीय अधिकारी ने सिलारपुर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की, तो ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के सरपंच और रोजगार सहायक ने उनके बैंक खातों से शौचालय का निर्माण कराने की बात कहकर 12 हजार रुपए निकलवा लिए और रुपए लेने के बाद भी उनके शौचालय अधूरे पड़े हैं.
81 में से मात्र 30 शौचालय उपयोग में
जानकारी के अनुसार सिलारपुर गांव में 81 शौचालय का निर्माण होना था, जिनमें से मात्र 30 शौचालय ही उपयोग में हैं. 40 शौचालय ऐसे हैं जो अधूरे पड़े हैं, जिनमें अधिकांश के सिर्फ गड्ढे ही खुदे हैं, तो कुछ के दरवाजे नहीं लगाए गए हैं, वहीं कुछ ऊपर से खुले पड़े हैं. 11 शौचालयों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.
बारिश में ग्रामीणों को रही परेशानी
ग्रामीणों का कहना कि, शौचालय नहीं बनने से उन्हें घर के बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है, जिससे गांव में गंदगी बढ़ रही है और बारिश के मौसम में खेतों में पानी भर जाता है, तो परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है.
ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत
इस मामले में एसडीएम मनोज चौरसिया का कहना है कि, उनके पास इस ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है. वो खुद जाकर मामले की जांच करेंगे और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.ग्रामीणों द्वारा पहले भी कई बार पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई हैं, लेकिन जिम्मेदार केवल जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ही देते है. भ्रष्टाचार के मामलों में बहुत कम ही दोषियों पर कार्रवाई करते देखने को मिलती है.