सागर। जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक से एक मतदाता को विकास कार्य को लेकर सवाल पूंछना भारी पड़ गया. नाराज विधायक ने मतदाता को भगा दिया. बीना विधायक महेश राय अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे. एक गांव में अपने कराए कामों का लेखा-जोखा दे रहे थे. बोल रहे थे कि उन्होंने सड़क और पानी की टंकी बनवाई, लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने जब विधायक से पूंछ लिया कि टंकी तो बन गई. पानी कब आएगा. इस बात पर विधायक भड़क गए और कहने लगे कि तुम्हारे जैसे ही लोग पोलिंग बिगाड़ते हैं और मतदाता को भगा दिया.
क्या है मामला: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए और अब जब जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं तो क्षेत्र वासियों से विकास कार्यों का हिसाब किताब लेने लगे हैं, लेकिन सत्ता के मद में चूर बीजेपी के विधायक जहां मतदाताओं को खरी खोटी सुना रहे हैं. वही सवाल पूछने पर भगाने का काम कर रहे हैं.
विधायक ने मंच से बहस: सागर जिले की बीना विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके विधायक महेश राय विधानसभा के गौहर गांव में आयोजित एक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में विधायक महेश राय मंच से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक मतदाता ने गांव के विकास को लेकर सवाल खड़े कर दिए. विधायक को ये बात पसंद नहीं आई और मतदाता भी सवाल पूंछने से पीछे नहीं हटा, तो दोनों के बीच गहमागहमी की स्थिति बन गई और विधायक मंच से ही मतदाता से बहस करने लगे. जब विधायक जी जब अपने विकास कार्यों का गुणगान कर रहे थे और बता रहे थे कि गांव में मैंने सड़क और पानी की टंकी बनवाई. तो एक मतदाता ने विधायक से पूंछ लिया कि, पानी की टंकी तो बनवा दी,लेकिन पानी कब आएगा. विधायक को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मतदाता को मंच से ही दुत्कार दिया.
मतदाता और विधायक के बीच की बहस: बीना विधानसभा की गोहर ग्राम पंचायत में विधायक महेश राय भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. विधायक महेश राय मंच से जहां अपने विकास कार्यों के कसीदे पढ़ रहे थे, तो गांव की पोलिंग की भी तारीफ कर रहे थे. इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद गोकुल अहिरवार नाम के मतदाता ने कहा कि, आप चले जाओगे, फिर विकास कौन देखेगा.? तो विधायक बोले कि सरपंच तो है. तो मतदाता ने विधायक से फिर सवाल किया कि आपने गांव का विकास देखा है क्या ? इस बात पर विधायक गांव में कराए काम गिनाने लगे और कहा कि गांव में सड़क हमने बनवाई, पानी की टंकी हमने बनवाई. तो मतदाता ने कहा कि पानी की टंकी तो बन गई लेकिन टंकी में पानी कहां है ? इस पर विधायक ने कहा कि पानी भी आ जाएगा. तो मतदाता ने पूंछ लिया कि पानी कब आ जाएगा. बह इस बात पर विधायक उखड़ गए और कहने लगे कि अब रहने दो घर जाओ, तुम इधर से घर जाओ.. तुम जैसे ही लोग पोलिंग बिगड़ते हैं.
Gauri Shankar Bisen फिर भड़के पूर्व मंत्री बिसेन, थाने में अधिकारियों पर निकाली भड़ास
वीडियो हुआ वायरल: विधायक और मतदाता के बीच बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर विपक्ष और दूसरे मतदाता विधायक को तंज भी कस रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो गुरुवार का है, जब विधायक गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस मामले में जब विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो विधायक काम में व्यस्त बताए गए. चुनावी साल में सत्ताधारी दल के बीजेपी विधायकों को मतदाताओं के सख्त सवालों का सामना करना पड़ा है.