सागर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद सेंट्रल और कई स्टेट यूनिवर्सिटी में सीईयूटी के जरिए सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू की गई थी, लेकिन सितंबर माह तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. हांलाकि प्रवेश परीक्षा तो हो चुकी है, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है. इन हालातों में छात्र परेशान हैं और थक हार कर दूसरे कोर्स या निजी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मजबूर हैं. सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भी यही हाल हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कहना है कि प्रक्रिया में देरी के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, क्योंकि यह प्रक्रिया यूजीसी द्वारा की जा रही है.Sagar Dr Hari Singh Gour University
पहली बार सीईयूटी के जरिए प्रवेश परीक्षा: केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किए जाने के बाद तय किया गया था कि देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जो स्टेट यूनिवर्सिटी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहेंगी. उनमें सीईयूटी के जरिए एडमिशन किए जाएंगे, मध्यप्रदेश में डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक और देवी अहिल्या हवाई विश्वविद्यालय इंदौर में सीईयूटी के जरिए एडमिशन होना था. इसके अलावा पूरे देश में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 86 स्टेट यूनिवर्सिटी में सीईयूटी के जरिए अप्रैल माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन यह प्रवेश प्रक्रिया इतनी धीमी गति से चल रही है कि सितंबर माह तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है. सीईयूटी के जरिए इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र अब परेशान हो रहे हैं, क्योंकि प्रक्रिया काफी लंबी है. परीक्षा परिणाम आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी और सीट एलॉटमेंट के बाद दावा आपत्ति भी की जाएगी. फिर जाकर अंतिम रूप में एडमिशन मिलेगा.
यूनिवर्सिटीज में एग्जाम को लेकर जल्द जारी होगी गाइडलाइन, नए सत्र की शुरूआत में हो सकती है देरी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर के हाल: डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में यूजी और पीजी की मिलाकर करीब 3300 सीटें हैं. यूजी की 2200 सीटों में एडमिशन के लिए करीब एक लाख 16 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं पीजी की 1100 सीटों के लिए करीब 2 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए परीक्षा पूरी हो चुकी है, पर पीजी में एडमिशन के लिए अभी तक प्रवेश परीक्षा भी नहीं हुई है.
क्या कहना है सागर विश्वविद्यालय: डॉ हरिसह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के मीडिया अधिकारी विवेक जायसवाल का कहना है कि पहली बार सीईयूटी के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कुछ राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. यह एक अच्छा प्रयोग है क्योंकि एक प्लेटफार्म के जरिए छात्र सभी विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं. जबकि पहले हर विश्वविद्यालय के लिए अलग से परीक्षा देनी होती थी. पूरे देश में एक साथ प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, इसलिए थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन जल्दी ही परीक्षा परिणाम आएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. (Sagar Dr Hari Singh Gour University) (sagr University entrance exam result not out)