सागर। प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी के चलते आज से सागर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए गए हैं. अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान के लिए छूट दी गई है.
- मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई थी. इस बैठक में सामने आया कि सागर प्रदेश के उन 10 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोविड संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशों को ध्यान रखते हुए तय किया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप, इस बंद से मुक्त रहेंगे.
- मुख्यमंत्री ने की जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में कोरोना संक्रमण की जांच की सराहना करते हुए कहा है कि सागर में लक्ष्य के अनुसार जांच की जा रही है, जो सराहनीय है उन्होंने सागर के फीवर क्लीनिक को अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं.
सागर में कहर बरपा रही महामारी, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी
- कलेक्टर ने की आम जनता से अपील
जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ हुई समीक्षा बैठक में सामने आया है कि सागर कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है. इसलिए सागर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाएंगे. अति आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी, उन्होंने रोको टोको अभियान को भी प्रभावी बनाने की बात की.