ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बढ़े मामले: टॉप-10 में सतना, आज से नाइट कर्फ्यू जारी - night curfew from today

सागर में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. इसके चलते रात 10 से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में छूट दी गई है.

Sagar top-10 in Corona infection case, night curfew from today, sagar news, night curfue
कोरोना संक्रमण मामले में सागर टॉप-10 में, आज से नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:57 PM IST

सागर। प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी के चलते आज से सागर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए गए हैं. अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान के लिए छूट दी गई है.

  • मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई थी. इस बैठक में सामने आया कि सागर प्रदेश के उन 10 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोविड संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशों को ध्यान रखते हुए तय किया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप, इस बंद से मुक्त रहेंगे.

  • मुख्यमंत्री ने की जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में कोरोना संक्रमण की जांच की सराहना करते हुए कहा है कि सागर में लक्ष्य के अनुसार जांच की जा रही है, जो सराहनीय है उन्होंने सागर के फीवर क्लीनिक को अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं.

सागर में कहर बरपा रही महामारी, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी

  • कलेक्टर ने की आम जनता से अपील

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ हुई समीक्षा बैठक में सामने आया है कि सागर कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है. इसलिए सागर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाएंगे. अति आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी, उन्होंने रोको टोको अभियान को भी प्रभावी बनाने की बात की.

सागर। प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी के चलते आज से सागर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए गए हैं. अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान के लिए छूट दी गई है.

  • मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई थी. इस बैठक में सामने आया कि सागर प्रदेश के उन 10 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोविड संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशों को ध्यान रखते हुए तय किया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप, इस बंद से मुक्त रहेंगे.

  • मुख्यमंत्री ने की जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में कोरोना संक्रमण की जांच की सराहना करते हुए कहा है कि सागर में लक्ष्य के अनुसार जांच की जा रही है, जो सराहनीय है उन्होंने सागर के फीवर क्लीनिक को अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं.

सागर में कहर बरपा रही महामारी, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी

  • कलेक्टर ने की आम जनता से अपील

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ हुई समीक्षा बैठक में सामने आया है कि सागर कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है. इसलिए सागर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाएंगे. अति आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी, उन्होंने रोको टोको अभियान को भी प्रभावी बनाने की बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.