सागर। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत सब इंस्पेक्टर निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर न सिर्फ बुंदेलखंड का मान बढ़ाई हैं, बल्कि बुंदेलखंड की लड़कियों और महिलाओं के लिए मिसाल बन कर उभरी हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) में सिलेक्शन से लेकर हॉट सीट (KBC Hot Seat) पर बैठकर बिग बी (Amitabh Bachhan) के सवालों का सामना किया. निमिषा अहिरवार ने कहा है कि कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनना, सिर्फ इनाम जीतने का लक्ष्य नहीं था. वह इनाम में जीती धनराशि को हमेशा सहेज कर रखेंगी और इस राशि से बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगी.
केबीसी से आया फोन तो समझी फेक कॉल
निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) का कहना है कि कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) की चयन पद्धति आसान नहीं है, पहले 10 लोगों को सिलेक्ट किया जाता है और फिर 4 राउंड के बाद तय होता है कि कौन हॉट सीट पर बैठेगा. उन्हें काफी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा, जोकि 10 लोग सिलेक्ट किए गए थे, वह काफी प्रतिभाशाली थे. तीसरे राउंड में मेरा स्कूल आया था, चौथे राउंड में करो या मरो की स्थिति का सामना करते हुए मेरा हॉट सीट के लिए सिलेक्शन हुआ. उन्होंने बताया कि केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए जब मुझे पहली बार फोन आया था तो उन्होंने समझा था कि कोई मेरे साथ शरारत कर रहा है. पर जब दोबारा फोन आया और प्रोसेस शुरू हुई तो उन्हें भरोसा हो गया. चयन के बाद उन्होंने इंटरनेट और किताबों के जरिए केबीसी (KBC Hot Seat) के लिए तैयारी भी की.
अमिताभ बच्चन को देख लगा कि क्यों कहते हैं शहशांह
सब इंस्पेक्टर निमिषा (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) ने बताया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) हमारे देश की एक ऐसी पर्सनालिटी हैं कि शायद ही उन्हें कोई न जानता हो. उनका व्यक्तित्व और उनकी बातचीत का अंदाज देखकर सब उनके फैन हो जाते हैं. जब वह हॉट सीट (KBC Hot Seat) पर बैठी थी और जब अमिताभ बच्चन आए, उन्हें सामने देखा तो एहसास हुआ कि बिग बी के लिए ऐसे ही शहंशाह नहीं कहा जाता है.
कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी के लिए वक्त मैनेज करना पड़ा
निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) बताती हैं कि जब उनका कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) की हॉट सीट पर बैठना तय हो गया तो उनके ऊपर दबाव था कि वह केबीसी में अच्छा परफॉर्मेंस करें, लेकिन एक तरफ सब इंस्पेक्टर की नौकरी और दूसरी तरफ छोटा शरारती बच्चा, जिसको संभालना काफी मुश्किल है, इन सब परिस्थितियों को मैनेज कर उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के लिए तैयारी की.
धरोहर के रूप में रखना चाहती हैं ईनामी राशि
निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) के एपिसोड में उनकी ईनामी राशि का फैसला होगा. ईनामी राशि को वह एक धरोहर के रूप में रखना चाहती हैं, वह हमेशा सहेजकर रखना चाहती हैं, उनकी इच्छा है कि उनके बच्चे और उनके पोते-पोती को पता चले कि कौन बनेगा करोड़पति जैसे कंपटीशन में उन्होंने यह राशि जीती थी.
परिवार से हमेशा मिला सपोर्ट
निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) बताती हैं कि उनका परिवार उनके लिए सफलता असफलता हर दौर में सपोर्टिव रहा है, कभी जब कोई सफलता हासिल की तो उत्साहवर्धन के लिए परिवार साथ खड़ा रहा और अगर कहीं निराशा हाथ लगी तो मनोबल बढ़ाने के लिए भी परिवार साथ खड़ा रहा, मेरे परिवार वालों को कामयाबी या नाकामयाबी से कोई अंतर नहीं पड़ा.
सिर्फ औपचारिकता के लिए नहीं पढ़ाएं बेटियां
निमिषा अहिरवार (Police Sub Inspector Nimisha Ahirwar) का कहना है कि वह बेटियों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैलाना चाहती हैं, लड़कियों की शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हुए हैं, लेकिन सिर्फ औपचारिकता के लिए पढ़ाया जा रहा है. उनका मानना है कि जब तक बेटी खुद न कहे कि वह अब आत्मनिर्भर हो चुकी है, तब तक बेटी को पढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. असफलता से मनोबल नहीं टूटना चाहिए, सफलता के लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.