ETV Bharat / state

Sagar News मास्टर प्लान सागर विकास योजना 2035 की हुई समीक्षा बैठक, जमीन के उपयोग पर अहम फैसले - मास्टर प्लान सागर विकास योजना

मास्टर प्लान सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत 44 ग्रुप में से ग्रुप एक में 103 आपत्तियों को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है. उनका नक्शा एक ही किया जाए.Master Plan Sagar Vikas Yojana, Sagar Vikas Yojana 2035, review meeting of sagar vikas yojana 2035

Sagar News
सागर विकास योजना
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:49 AM IST

सागर। शहर के मास्टर प्लान सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों सहित आपत्ति करने वाले प्रतिनिधि मौजूद थे. सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक में विभिन्न आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई. आपत्ति कर्ताओं के 44 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें 173 आपत्तियां को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. Master Plan Sagar Vikas Yojana, Sagar Vikas Yojana 2035

Sagar News
सागर विकास योजना
व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि को आवासीय बनाने का प्रस्ताव: सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत 44 ग्रुप में से ग्रुप एक में 103 आपत्तियों को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. 103 आपत्तियों में अधिकांश आपत्ति व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि उपयोग को आवासीय करने के लिए लगाई गई थी, जिनको सर्वसम्मति के बाद एवं आवश्यक तत्वों सहित आवासीय करने के लिए सहमति बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित किया गया.

Shivraj Adivasi Politics मप्र में आदिवासियों और आधी आबादी को रिझाने चली शिवराज सरकार का बड़ा दाव



किसानों की जमीन के अलग नक्शें होंगे एक: समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है. उनका नक्शा एक ही किया जाए, जिससे एनआईसी के माध्यम से राजस्व एवं एनआईसी में एक से दिखाई दें. ये भी निर्णय लिया गया कि सड़कों को विलोपित करने एवं नई सड़कों को बनाने के लिए जो भी आपत्तियां आई है. उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाए एवं पुनः परीक्षण किया जाए. सूक्ष्म गलतियों को ठीक करने के लिए भी सहमति ली गई.(Master Plan Sagar Vikas Yojana) (Sagar Vikas Yojana 2035) (review meeting of sagar vikas yojana 2035)

सागर। शहर के मास्टर प्लान सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों सहित आपत्ति करने वाले प्रतिनिधि मौजूद थे. सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक में विभिन्न आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई. आपत्ति कर्ताओं के 44 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें 173 आपत्तियां को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. Master Plan Sagar Vikas Yojana, Sagar Vikas Yojana 2035

Sagar News
सागर विकास योजना
व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि को आवासीय बनाने का प्रस्ताव: सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत 44 ग्रुप में से ग्रुप एक में 103 आपत्तियों को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. 103 आपत्तियों में अधिकांश आपत्ति व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि उपयोग को आवासीय करने के लिए लगाई गई थी, जिनको सर्वसम्मति के बाद एवं आवश्यक तत्वों सहित आवासीय करने के लिए सहमति बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित किया गया.

Shivraj Adivasi Politics मप्र में आदिवासियों और आधी आबादी को रिझाने चली शिवराज सरकार का बड़ा दाव



किसानों की जमीन के अलग नक्शें होंगे एक: समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है. उनका नक्शा एक ही किया जाए, जिससे एनआईसी के माध्यम से राजस्व एवं एनआईसी में एक से दिखाई दें. ये भी निर्णय लिया गया कि सड़कों को विलोपित करने एवं नई सड़कों को बनाने के लिए जो भी आपत्तियां आई है. उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाए एवं पुनः परीक्षण किया जाए. सूक्ष्म गलतियों को ठीक करने के लिए भी सहमति ली गई.(Master Plan Sagar Vikas Yojana) (Sagar Vikas Yojana 2035) (review meeting of sagar vikas yojana 2035)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.