सागर। शहर के मास्टर प्लान सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों सहित आपत्ति करने वाले प्रतिनिधि मौजूद थे. सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक में विभिन्न आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई. आपत्ति कर्ताओं के 44 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें 173 आपत्तियां को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया. Master Plan Sagar Vikas Yojana, Sagar Vikas Yojana 2035
Shivraj Adivasi Politics मप्र में आदिवासियों और आधी आबादी को रिझाने चली शिवराज सरकार का बड़ा दाव
किसानों की जमीन के अलग नक्शें होंगे एक: समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है. उनका नक्शा एक ही किया जाए, जिससे एनआईसी के माध्यम से राजस्व एवं एनआईसी में एक से दिखाई दें. ये भी निर्णय लिया गया कि सड़कों को विलोपित करने एवं नई सड़कों को बनाने के लिए जो भी आपत्तियां आई है. उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाए एवं पुनः परीक्षण किया जाए. सूक्ष्म गलतियों को ठीक करने के लिए भी सहमति ली गई.(Master Plan Sagar Vikas Yojana) (Sagar Vikas Yojana 2035) (review meeting of sagar vikas yojana 2035)