ETV Bharat / state

Sagar GST Raid: जीएसटी की ताबड़तोड़ छापेमारी, ऑनलाइन व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, दस्तावेजों की पड़ताल जारी

सागर के सिविल लाइन और तिली इलाके में ऑनलाइन व्यापार में सक्रिय कई फर्मों पर जीएसटी सतना की टीम ने छापामार कार्रवाई की. दरअसल, जीएसटी को सागर में ऑनलाइन व्यापार करने वाली फर्म्स की बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. सतना की जीएसटी टीम ने शहर के सिविल लाइन और मेडिकल कॉलेज के पास बने ऑनलाइन व्यापार करने वाली फर्म्स पर छापेमारी जारी है. Sagar GST Raid

Sagar GST Raid
ऑनलाइन व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 4:20 PM IST

ऑनलाइन व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी

सागर। शहर में जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार से ऑनलाइन व्यापार करने वाली कई बड़ी फर्म्स पर टैक्स चोरी के शक में छापामार करवाई की. सतना से आई जीएसटी टीम ने मेडिकल कॉलेज के पास तिली इलाके में चांदवानी फैमिली के गोडाउन में छापे की कार्रवाई की, जहां लाखों के टैक्स चोरी की आशंका जताई है. तिली इलाके में शिव प्रदीप एसोसिएट, रजनी इंपैक्ट, नीतेश ट्रेडर्स और रजनी ट्रेडर्स एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रही हैं. ये सभी चांदवानी परिवार की हैं, जो ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचती हैं. Sagar GST Raid

लंबी चलेगी कार्रवाई : टीम की कार्रवाई अभी लंबे समय तक चल सकती है. शहर में बड़ी संख्या में ऑनलाइन कारोबार किया जा रहा है. जिसमें कई जगह बोगस बिलिंग की सूचना मिली है. इसके बाद जीएसटी विभाग लगातार छापामारी कार्रवाई कर रही है. सतना जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बतााया कि तिली इलाके में चांदवानी परिवार की एक ही इमारत में चार फर्म संचालित हो रही हैं. जो इलेक्ट्रानिक्स सामान का ऑनलाइन व्यापार करती हैं. इसके अलावा एक आकाश ट्रेडर्स है, जहां कास्मेटिक के सामान का ऑनलाइन व्यापार होता है. Sagar GST Raid

ये खबरें भी पढ़ें...

इनपुट के आधार पर कार्रवाई : जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इनके बारे में हमें कुछ इनपुट मिले थे. उसके आधार पर कार्रवाई की गयी है. फिलहाल हम स्टॉक की जांच कर रहे हैं. हमें सूचना मिली थी कि ये लोग बिलिंग अलग जगह से हो रही है और स्टॉक भी गड़बड़ है. इसके अलावा इन लोगों की डीलिंग बोगस डीलर्स से है. जिसके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. अभी दो तीन दिन कार्रवाई चलेगी. Sagar GST Raid

ऑनलाइन व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी

सागर। शहर में जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार से ऑनलाइन व्यापार करने वाली कई बड़ी फर्म्स पर टैक्स चोरी के शक में छापामार करवाई की. सतना से आई जीएसटी टीम ने मेडिकल कॉलेज के पास तिली इलाके में चांदवानी फैमिली के गोडाउन में छापे की कार्रवाई की, जहां लाखों के टैक्स चोरी की आशंका जताई है. तिली इलाके में शिव प्रदीप एसोसिएट, रजनी इंपैक्ट, नीतेश ट्रेडर्स और रजनी ट्रेडर्स एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रही हैं. ये सभी चांदवानी परिवार की हैं, जो ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचती हैं. Sagar GST Raid

लंबी चलेगी कार्रवाई : टीम की कार्रवाई अभी लंबे समय तक चल सकती है. शहर में बड़ी संख्या में ऑनलाइन कारोबार किया जा रहा है. जिसमें कई जगह बोगस बिलिंग की सूचना मिली है. इसके बाद जीएसटी विभाग लगातार छापामारी कार्रवाई कर रही है. सतना जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बतााया कि तिली इलाके में चांदवानी परिवार की एक ही इमारत में चार फर्म संचालित हो रही हैं. जो इलेक्ट्रानिक्स सामान का ऑनलाइन व्यापार करती हैं. इसके अलावा एक आकाश ट्रेडर्स है, जहां कास्मेटिक के सामान का ऑनलाइन व्यापार होता है. Sagar GST Raid

ये खबरें भी पढ़ें...

इनपुट के आधार पर कार्रवाई : जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इनके बारे में हमें कुछ इनपुट मिले थे. उसके आधार पर कार्रवाई की गयी है. फिलहाल हम स्टॉक की जांच कर रहे हैं. हमें सूचना मिली थी कि ये लोग बिलिंग अलग जगह से हो रही है और स्टॉक भी गड़बड़ है. इसके अलावा इन लोगों की डीलिंग बोगस डीलर्स से है. जिसके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. अभी दो तीन दिन कार्रवाई चलेगी. Sagar GST Raid

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.