ETV Bharat / state

सागर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, बुंदेली पारंपरिक वेश-भूषा में विद्यार्थियों ने ली डिग्री

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:53 PM IST

डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित किया गया. बुंदेली परंपरा और वेशभूषा में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने बुंदेली पगड़ी और वेशभूषा में डिग्री हासिल की. दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया. भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. इस मौके पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने यूनिवर्सिटी का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

hari singh gour university convocation ceremony
सागर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

सागर। मध्यप्रदेश के इकलौते केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की धूम है. इस बार छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया. सभी छात्र पारंपरिक परिधान में बुंदेली संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते दिखे. समारोह में सबसे ज्यादा जोर देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन और भारत को विश्वगुरु बनाने पर रहा. इसके लिए मंथन भी किया गया. समारोह की विशिष्ट अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने मेडल और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विश्वविद्यालय को सराहा.

students traditional bundeli culture
छात्रों का पारंपरिक मार्च विश्वविद्यालय के ध्वज के साथ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन: डॉ. मित्तल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को नई शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वित करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'डिजिटल शिक्षा देश में आगे बढ़ रही है और इसके साथ भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है. विद्यार्थियों की भी आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं. वे ‘लाइफ लॉंग लर्नर’ बनने के साथ एक अच्छे इंसान भी बनने के लिए प्रेरित हैं. इन सभी बिंदुओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का महत्वपूर्ण योगदान है.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में भारत विश्वगुरु बन सकता है और उसे विश्वगुरु बनाने में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का भी योगदान रहेगा.'

Sagar university convocation
दीक्षांत समारोह में छात्र डिग्री दिखाते हुए

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चेतना और संवेदना के ध्वजवाहक बनें: विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. गौर के संकल्पों और आदर्शों पर चलकर यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है, लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. विज्ञान और समाज विज्ञान के शिक्षकों को कई शोध परियोजनाएं अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाओं द्वारा स्वीकृत की गई हैं. शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने कई अवार्ड हासिल किए हैं और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहा है.

hari singh gour university convocation ceremony
छात्राओं का सम्मान
दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के जीवन का गौरवशाली क्षण: मुख्य अतिथि लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, 'हम सबका छात्र जीवन डॉ. गौर विश्वविद्यालय में बीता है. इसलिए मेरा इससे आत्मीय लगाव है. मेरी इस विश्वविद्यालय से जुडी कई स्मृतियां हैं.' उन्होंने पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर 54 विद्यार्थियों को मेडल मिले. समारोह में सभी स्टूडेंट्स बुन्देलखंड के ट्रेडिशनल पहनावे में दिखे और इसी पारंपरिक वेश-भूषा में उपाधियां हासिल कीं.

सागर। मध्यप्रदेश के इकलौते केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की धूम है. इस बार छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया. सभी छात्र पारंपरिक परिधान में बुंदेली संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते दिखे. समारोह में सबसे ज्यादा जोर देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन और भारत को विश्वगुरु बनाने पर रहा. इसके लिए मंथन भी किया गया. समारोह की विशिष्ट अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने मेडल और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विश्वविद्यालय को सराहा.

students traditional bundeli culture
छात्रों का पारंपरिक मार्च विश्वविद्यालय के ध्वज के साथ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन: डॉ. मित्तल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को नई शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वित करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'डिजिटल शिक्षा देश में आगे बढ़ रही है और इसके साथ भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है. विद्यार्थियों की भी आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं. वे ‘लाइफ लॉंग लर्नर’ बनने के साथ एक अच्छे इंसान भी बनने के लिए प्रेरित हैं. इन सभी बिंदुओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का महत्वपूर्ण योगदान है.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में भारत विश्वगुरु बन सकता है और उसे विश्वगुरु बनाने में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का भी योगदान रहेगा.'

Sagar university convocation
दीक्षांत समारोह में छात्र डिग्री दिखाते हुए

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चेतना और संवेदना के ध्वजवाहक बनें: विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. गौर के संकल्पों और आदर्शों पर चलकर यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है, लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. विज्ञान और समाज विज्ञान के शिक्षकों को कई शोध परियोजनाएं अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाओं द्वारा स्वीकृत की गई हैं. शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने कई अवार्ड हासिल किए हैं और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहा है.

hari singh gour university convocation ceremony
छात्राओं का सम्मान
दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के जीवन का गौरवशाली क्षण: मुख्य अतिथि लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, 'हम सबका छात्र जीवन डॉ. गौर विश्वविद्यालय में बीता है. इसलिए मेरा इससे आत्मीय लगाव है. मेरी इस विश्वविद्यालय से जुडी कई स्मृतियां हैं.' उन्होंने पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर 54 विद्यार्थियों को मेडल मिले. समारोह में सभी स्टूडेंट्स बुन्देलखंड के ट्रेडिशनल पहनावे में दिखे और इसी पारंपरिक वेश-भूषा में उपाधियां हासिल कीं.
Last Updated : Mar 15, 2023, 2:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.