सागर। बीना के एक गांव में रहने वाली 11 साल की नाबालिग लड़की के साथ सौतेले पिता के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग को उसका सौतेला बाप हवस का शिकार बनाता रहा और तबीयत खराब होने पर उसे गांव में ही छोड़कर भाग गया. घटना सामने आने के बाद नाबालिग के रिश्तदारों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. (step father raped minor girl in sagar)
ये है पूरा मामला: बीना थाना की महिला डेस्क प्रभारी प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि बीना थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 साल की लड़की की मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और फिर कुछ दिनों बाद पिता की भी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद सौतेली मां ने आरोपी युवक से शादी कर ली. आरोपी विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के वेयरहाउस में काम करता था. नाबालिग अपनी छोटी बहन और मां के साथ सौतेले बाप के साथ रह रही थी. प्रभारी प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि कई दिनों तक सौतेला पिता नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करता रहा. उसकी हरकत के बारे में नाबालिग ने सौतेली मां को बताया. लेकिन सौतेली मां ने बेटी की जगह अपन पति का साथ दिया और विरोध करने पर मारपीट भी की. दुष्कर्म और मारपीट से लड़की घायल हो गई. गंभीर अवस्था में सौतेले मां-बाप नाबालिग को गांव में बेहोशी हालत में छोड़ कर चले गए.
ग्वालियर में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया मां-बाप पर मामला दर्ज: नाबालिग को रिश्ते की बड़ी बहन ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद पीड़ित की बड़ी बहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बीना थाने से महिला डेस्क प्रभारी प्रतिमा मिश्रा अस्पताल पहुंची और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी मां-बाप पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार मामला विदिशा जिले का है इसलिए मामले की जांच के लिए डायरी थाना त्योंदा जिला विदिशा को सौंपी जाएगी. उपचार के बाद किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से आश्रम में भेजा जाएगा. (sagar crime news)(step father molestation minor girl in sagar)(molestation minor girl in sagar)