सागर। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की आंखों में सरेआम धूल झोंककर पायल लेकर भागने का मामला सामने आया है. आरोपी अपनी मां को पायल की फोटो भेजने का बोलकर अचानक पायल लेकर भाग गया. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, तब तक बदमाश पायल लेकर रफूचक्कर हो गया. सर्राफा व्यापारी कुछ दूरी तक चिल्लाते हुए उसके पीछे भागे, लेकिन तब तक वह भागने में कामयाब हो गया. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. व्यापारी ने गोपालगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाश की तलाश करने में जुटी है.
ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार तिली इलाके की महावीर कॉलोनी में श्री किशन ज्वेलर्स में गुरुवार को एक बदमाश पायल लेने पहुंचा था. उसने दुकानदार से पायल दिखाने के लिए बोला और एक पायल पसंद करने के बाद मां को दिखाने के नाम पर फोटो खींचने के लिए बोला. दुकानदार ने फोटो खींचने के लिए हां कर दिया और बदमाश मोबाइल से फोटो निकालने लगा. जैसे ही दुकानदार का ध्यान इधर-उधर हुआ, तो बदमाश मौका पाकर भाग गया. बदमाश को पकड़ने के लिए व्यापारी कैलाश सोनी पीछे-पीछे भागे और लोगों से मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन दूसरे लोग माजरा नहीं समझ पाए और आखिरकार बदमाश भाग गया. बदमाश जो पायल लेकर भागा है, वो करीब 85 ग्राम की है. ये सारी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश साफ तौर पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- |
बदमाश की पुलिस ने तलाश की शुरूः इस मामले में व्यापारी कैलाश सोनी ने गोपालगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है. व्यापारी ने पुलिस के लिए दुकान के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. सरेआम दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यापारी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं.