ETV Bharat / state

सागर में सिटी बस का संचालन शुरू, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 12 बसों को दिखाई हरी झंडी - भूपेंद्र सिंह ने सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया

सागर शहर में सिटी बस सेवा का शुभारंभ हो गया. पहली बार में शहर में 12 बसों को संचालन शुरू हुआ है जल्द ही और बसों का संचालन शुरु किया जाएगा. सागर में कुल 30 सिटी बसें संचालित होंगी.

Sagar City bus service launched
सागर में सिटी बस का संचालन शुरू
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:37 PM IST

सागर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सागर शहर के लिए सिटी बस सेवा की शुरुआत हो गई है. नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार बस में खुद यात्रा कर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. फिलहाल सिटी बस सेवा 12 बसों के साथ शुरू की गई है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मेनपानी आवासीय कालोनी से सागर में संचालित होने वाली 12 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 30 बसों की स्वीकृति के साथ सागर में सिटी बस सेवा को शुरू कराया है. जिनमें से 12 सिटी बस आज शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के महानगरों में शामिल हुआ सागर: आज मध्य प्रदेश के उन शहरों में सागर का नाम शुमार हो गया है. जिन शहरों में सिटी बस सेवा का संचालन किया जाता है. इस तरह प्रदेश में सिटी बसों के संचालन वाले शहरों में एक और शहर का नाम जुड़ गया. सागर में रविवार से पीपीपी मोड पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. फिलहाल सागर शहर के 4 रूट पर 12 सिटी बसें चलेंगी, जिनके 81 स्टॉपेज शहर के प्रमुख स्थानों पर रहेंगे. नगर निगम सागर ने अमृत योजना के तहत सिटी बसों के संचालन के लिए स्वीकृत मार्गों पर किराया भी निर्धारित कर दिया है.

Sagar City bus service launched
सिटी बस में मंत्री भूपेंद्र सिंह

ये रहेगा सिटी बस का किराया: उप परिवहन आयुक्त ने तय रूट पर सफर करने यात्रियों के लिए किराया तय कर दिया है. 0 से 25 किलोमीटर तक के लिए 7 रुपए से 35 रुपए तक किराया तय किया गया है. सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को नगर निगम क्षेत्र और इससे लगे 25 किलोमीटर के दायरे में ही सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है. इस रूट में मुख्य बाजार जैसे कटरा, बड़ा बाजार, सराफा आदि जैसे इलाकों में बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ताकि आम ट्रैफिक बाधित नहीं हो बसों को शहर की चौड़ी सड़कों पर चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास की सौगात: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के मेनपानी में प्रधानमंत्री आवासों के चाबी वितरण गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि मप्र में भाजपा सरकार 9.5 लाख पीएम आवास बना रही है, जिसमें से 6.5 लाख आवंटित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह मकान 40 हजार करोड़ की लागत से बने हैं. आजादी के 70 सालों बाद देश में गरीबों और जरूरतमंदों को मकान मिले हैं, जिनका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को जाता है. उन्होंने कहा कि सागर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ देने का श्रेय भी हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जाता है. इसीलिए जनता भी पूरी आस्था और विश्वास से विकास के आधार पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार के साथ खड़ी है.

Sagar City bus service launched
सिटी बस में मंत्री भूपेंद्र सिंह

Also Read

  1. सागर के नाम एक और उपलब्धि, हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए मिला अवॉर्ड
  2. MP: एक शहर 2 नाम, अंग्रेजों ने खड़ी की समस्या लोग अब भी परेशान, Sagar या Saugor

313 हितग्राहियों को मिले आवास: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मेनपानी व कनेरा के प्रधानमंत्री अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के 313 आवासों की चाबियां हितग्राहियों को सौंप कर गृहप्रवेश कराया तथा 312 हितग्राहियों को आवंटन पत्र वितरित किए. यहां शेष 1750 हितग्राहियों को आगे आवास आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सागर के मेनपानी में बनी आवासीय कालोनी प्रदेश में सबसे सुंदर कालोनी है, जो मनोरम पहाड़ियों के बीच हरियाली से भरे स्थान पर बनी है. यहां पूरी गुणवत्ता से बने मकान दो लाख रुपए में हितग्राहियों को मिले हैं और आज इनकी कीमत दस लाख रुपए है.

सागर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सागर शहर के लिए सिटी बस सेवा की शुरुआत हो गई है. नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार बस में खुद यात्रा कर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. फिलहाल सिटी बस सेवा 12 बसों के साथ शुरू की गई है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मेनपानी आवासीय कालोनी से सागर में संचालित होने वाली 12 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 30 बसों की स्वीकृति के साथ सागर में सिटी बस सेवा को शुरू कराया है. जिनमें से 12 सिटी बस आज शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के महानगरों में शामिल हुआ सागर: आज मध्य प्रदेश के उन शहरों में सागर का नाम शुमार हो गया है. जिन शहरों में सिटी बस सेवा का संचालन किया जाता है. इस तरह प्रदेश में सिटी बसों के संचालन वाले शहरों में एक और शहर का नाम जुड़ गया. सागर में रविवार से पीपीपी मोड पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. फिलहाल सागर शहर के 4 रूट पर 12 सिटी बसें चलेंगी, जिनके 81 स्टॉपेज शहर के प्रमुख स्थानों पर रहेंगे. नगर निगम सागर ने अमृत योजना के तहत सिटी बसों के संचालन के लिए स्वीकृत मार्गों पर किराया भी निर्धारित कर दिया है.

Sagar City bus service launched
सिटी बस में मंत्री भूपेंद्र सिंह

ये रहेगा सिटी बस का किराया: उप परिवहन आयुक्त ने तय रूट पर सफर करने यात्रियों के लिए किराया तय कर दिया है. 0 से 25 किलोमीटर तक के लिए 7 रुपए से 35 रुपए तक किराया तय किया गया है. सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को नगर निगम क्षेत्र और इससे लगे 25 किलोमीटर के दायरे में ही सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है. इस रूट में मुख्य बाजार जैसे कटरा, बड़ा बाजार, सराफा आदि जैसे इलाकों में बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ताकि आम ट्रैफिक बाधित नहीं हो बसों को शहर की चौड़ी सड़कों पर चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास की सौगात: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के मेनपानी में प्रधानमंत्री आवासों के चाबी वितरण गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि मप्र में भाजपा सरकार 9.5 लाख पीएम आवास बना रही है, जिसमें से 6.5 लाख आवंटित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह मकान 40 हजार करोड़ की लागत से बने हैं. आजादी के 70 सालों बाद देश में गरीबों और जरूरतमंदों को मकान मिले हैं, जिनका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को जाता है. उन्होंने कहा कि सागर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ देने का श्रेय भी हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जाता है. इसीलिए जनता भी पूरी आस्था और विश्वास से विकास के आधार पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार के साथ खड़ी है.

Sagar City bus service launched
सिटी बस में मंत्री भूपेंद्र सिंह

Also Read

  1. सागर के नाम एक और उपलब्धि, हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए मिला अवॉर्ड
  2. MP: एक शहर 2 नाम, अंग्रेजों ने खड़ी की समस्या लोग अब भी परेशान, Sagar या Saugor

313 हितग्राहियों को मिले आवास: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मेनपानी व कनेरा के प्रधानमंत्री अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के 313 आवासों की चाबियां हितग्राहियों को सौंप कर गृहप्रवेश कराया तथा 312 हितग्राहियों को आवंटन पत्र वितरित किए. यहां शेष 1750 हितग्राहियों को आगे आवास आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सागर के मेनपानी में बनी आवासीय कालोनी प्रदेश में सबसे सुंदर कालोनी है, जो मनोरम पहाड़ियों के बीच हरियाली से भरे स्थान पर बनी है. यहां पूरी गुणवत्ता से बने मकान दो लाख रुपए में हितग्राहियों को मिले हैं और आज इनकी कीमत दस लाख रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.