ETV Bharat / state

सागर के भूपेंद्र ने पार किया 50 लाख का पड़ाव, बिग-बी को बताईं MP की ये खूबियां - कौन बनेगा करोड़पति में सागर के भूपेंद्र चौधरी

सागर के भूपेंद्र चौधरी का 22 साल का सपना अब पूरा हो गया है, दरअसल भूपेंद्र बिग-बी अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में हॉटसीट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं. इस शो का प्रसारण 10 नवंबर को रात 9 बजे किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 12:28 PM IST

सागर। कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वह हासिल जरूर होती है, भले ही वक्त कितना भी लग जाए.. ऐसा ही कुछ जिले की खुरई तहसील के एक गांव के भूपेंद्र चौधरी के साथ हुआ, जो 22 साल बाद अपने उस सपने को पूरा कर पाए हैं, जो उन्होंने 16 साल की उम्र में देखा था. दरअसल भूपेंद्र, बिग बी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शुरुआत से ही शामिल होना चाहते थे और लगातार मेहनत करते रहते थे, लेकिन उनका सपना केबीसी के 14 वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचकर पूरा हुआ. सागर के भूपेंद्र का शो का प्रसारण 10 नवंबर को होने जा रहा है और शो के प्रोमो से पता चल रहा है कि भूपेंद्र 50 लाख रुपए का पड़ाव पार कर चुके हैं.

केबीसी में चयन प्रक्रिया में छोड़ दी थी उम्मीद: सागर जिले की खुरई तहसील के खेजरा इज्जत गांव के भूपेंद्र चौधरी हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे हैं, भूपेंद्र के हॉट सीट तक पहुंचने की कहानी दिलचस्प है. अंतिम दस में जगह बना लेने के बाद भी भूपेंद्र को केबीसी के मौजूदा सीजन में हॉट सीट पर पहुंचने के लिए 3 दिन इंतजार करना पड़ा. इस दौरान भूपेंद्र ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और फास्टेस्ट फिंगर राउंड के बाद बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंच गए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब अपनी जोशीली आवाज में भूपेंद्र का हॉट सीट पर स्वागत किया, तो भूपेंद्र का 22 साल पुराना सपना पूरा हो गया. भूपेंद्र जब करीब बचपन साल के थे, उस समय से केबीसी देखते आ रहे हैं.

भूपेंद्र की 22 साल की तपस्या: अमिताभ के शो की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए सागर के कृषि विशेषज्ञ भूपेंद्र चौधरी को 22 साल का समय लगा, इन 22 साल में उन्होंने करीब 400 सवालों के जवाब दिए, तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ. अब भूपेंद्र चौधरी को लोग 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर रात 9 बजे से होगा. भूपेंद्र के केबीसी में चयन पर उनके परिजनों सहित पूरा सागर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है, सभी शो के प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं.

मिलिए चंबल की 53 वर्षीय गीता सिंह गौर से... KBC 13 में बनीं तीसरी करोड़पति

कृषि वैज्ञानिक हैं भूपेंद्र चौधरी: 38 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी फिलहाल गुजरात के दाहोद में कृषि विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हैं, भूपेंद्र केए पिता बसंत चौधरी सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर पद से रिटायर हो चुके हैं. मां पानबाई चौधरी गृहणी और एक भाई गजेंद्र चौधरी खरगोन में पटवारी है. बड़े भाई गांव में खेती का काम करते हैं, भूपेंद्र की स्कूली शिक्षा हायर सेकंडरी तक खरगोन में हुई है. कृषि महाविद्यालय दुर्ग से उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से एमएससी की है. जबलपुर में कैंपस सिलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में नौकरी की, फिर इस्तीफा देकर खुरई में एक साल तक कीटनाशक कंपनी में नौकरी की. 2014 में दाहोद (गुजरात) में नौकरी लगी, तब से गुजरात में हैं, उनके परिवार में पत्नी चांदनी चौधरी, बेटा कनिष्क और बेटी रेवा है.

बिग बी को बताई खुरई की खूबियां: भूपेंद्र बताते हैं कि, "केबीसी के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने उनसे खुरई के बारे में जानना चाहा, जिसमें मैंने खुरई की डोहेला, कृषि यंत्र और खुरई के शरबती गेहूं के साथ-साथ एरन के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा मैंने उन्हें बताया कि खुरई से अब दो भूपेंद्र मशहूर हो गए हैं, एक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं और दूसरा मैं केबीसी में आने के बाद मशहूर हो गया हूं."

सागर। कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वह हासिल जरूर होती है, भले ही वक्त कितना भी लग जाए.. ऐसा ही कुछ जिले की खुरई तहसील के एक गांव के भूपेंद्र चौधरी के साथ हुआ, जो 22 साल बाद अपने उस सपने को पूरा कर पाए हैं, जो उन्होंने 16 साल की उम्र में देखा था. दरअसल भूपेंद्र, बिग बी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शुरुआत से ही शामिल होना चाहते थे और लगातार मेहनत करते रहते थे, लेकिन उनका सपना केबीसी के 14 वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचकर पूरा हुआ. सागर के भूपेंद्र का शो का प्रसारण 10 नवंबर को होने जा रहा है और शो के प्रोमो से पता चल रहा है कि भूपेंद्र 50 लाख रुपए का पड़ाव पार कर चुके हैं.

केबीसी में चयन प्रक्रिया में छोड़ दी थी उम्मीद: सागर जिले की खुरई तहसील के खेजरा इज्जत गांव के भूपेंद्र चौधरी हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे हैं, भूपेंद्र के हॉट सीट तक पहुंचने की कहानी दिलचस्प है. अंतिम दस में जगह बना लेने के बाद भी भूपेंद्र को केबीसी के मौजूदा सीजन में हॉट सीट पर पहुंचने के लिए 3 दिन इंतजार करना पड़ा. इस दौरान भूपेंद्र ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और फास्टेस्ट फिंगर राउंड के बाद बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंच गए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब अपनी जोशीली आवाज में भूपेंद्र का हॉट सीट पर स्वागत किया, तो भूपेंद्र का 22 साल पुराना सपना पूरा हो गया. भूपेंद्र जब करीब बचपन साल के थे, उस समय से केबीसी देखते आ रहे हैं.

भूपेंद्र की 22 साल की तपस्या: अमिताभ के शो की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए सागर के कृषि विशेषज्ञ भूपेंद्र चौधरी को 22 साल का समय लगा, इन 22 साल में उन्होंने करीब 400 सवालों के जवाब दिए, तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ. अब भूपेंद्र चौधरी को लोग 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर रात 9 बजे से होगा. भूपेंद्र के केबीसी में चयन पर उनके परिजनों सहित पूरा सागर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है, सभी शो के प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं.

मिलिए चंबल की 53 वर्षीय गीता सिंह गौर से... KBC 13 में बनीं तीसरी करोड़पति

कृषि वैज्ञानिक हैं भूपेंद्र चौधरी: 38 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी फिलहाल गुजरात के दाहोद में कृषि विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हैं, भूपेंद्र केए पिता बसंत चौधरी सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर पद से रिटायर हो चुके हैं. मां पानबाई चौधरी गृहणी और एक भाई गजेंद्र चौधरी खरगोन में पटवारी है. बड़े भाई गांव में खेती का काम करते हैं, भूपेंद्र की स्कूली शिक्षा हायर सेकंडरी तक खरगोन में हुई है. कृषि महाविद्यालय दुर्ग से उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से एमएससी की है. जबलपुर में कैंपस सिलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में नौकरी की, फिर इस्तीफा देकर खुरई में एक साल तक कीटनाशक कंपनी में नौकरी की. 2014 में दाहोद (गुजरात) में नौकरी लगी, तब से गुजरात में हैं, उनके परिवार में पत्नी चांदनी चौधरी, बेटा कनिष्क और बेटी रेवा है.

बिग बी को बताई खुरई की खूबियां: भूपेंद्र बताते हैं कि, "केबीसी के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने उनसे खुरई के बारे में जानना चाहा, जिसमें मैंने खुरई की डोहेला, कृषि यंत्र और खुरई के शरबती गेहूं के साथ-साथ एरन के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा मैंने उन्हें बताया कि खुरई से अब दो भूपेंद्र मशहूर हो गए हैं, एक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं और दूसरा मैं केबीसी में आने के बाद मशहूर हो गया हूं."

Last Updated : Nov 9, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.