सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाने के चनौआ मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत का मामला सामने आया है. पिता और दोनों बेटे सागर के चनाटोरिया गांव में एक विवाह समारोह में शहनाई बजाकर गांव वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव तत्काल गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर: सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर चनौआ गांव के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम उस वक्त घटी, जब गढ़ाकोटा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर पिता और दो बेटे सवार थे. कार की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार नरेटा गांव निवासी अशोक बंसल और उनके दो बेटे राहुल और विशाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
शहनाई बजाकर गांव लौट रहे थे बाइक सवार: गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि ''नरेटा गांव के अशोक बंसल अपने दो बेटों विशाल और राहुल के साथ बाइक से चना टोरिया में शादी समारोह में शहनाई बजा कर वापस अपने गांव नरेटा लौट रहे थे. जहां रास्ते में दमोह तरफ से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टककर मार दी. इस आमने सामने की टक्कर में तीनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.''
यह खबरें भी पढ़ें |
सागर में दो पक्षों में चली लाठियां: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भले ही कानून व्यवस्था को लेकर हाल ही की समीक्षा बैठक में सख्त तेवर दिखाए थे, लेकिन रविवार दोपहर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में दो पक्षों में बसस्टैंड पर जमकर लाठियां चली और खुलेआम गुंडागर्दी का नजारा देखने मिला. घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें दोनों पक्षों में लाठियां और बेल्ट चल रहे हैं. जिस तरह खुलेआम लाठी डंडे चले और उपद्रव हुआ वह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करता है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.
क्या है मामला: जिले के गढ़ाकोटा कस्बे में रविवार दोपहर अचानक से दो पक्षों के युवक आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई. इस दौरान कुछ युवक जमीन पर गिर पड़े तब भी उन पर लाठी डंडे बरसाए गए. काफी देर तक बस स्टैंड पर मारपीट चलती रही. इस दौरान वाहनों में तोडफोड़ की गई. घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. गढ़ाकोटा थाना प्रभारी ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना रविवार दोपहर की है. गढ़ाकोटा स्थित स्विमिंग पूल में दमोह के कुछ युवक नहाने आए थे. इस दौरान गढ़ाकोटा के युवकों से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष बस स्टेंड पर फिर आमने सामने आ गए. इस घटना में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.