ETV Bharat / state

सागर में पुलिस चौकी के पास घर में घुसे लुटेरे, महिला को बंधक बनाकर छह लाख के गहने लूटे

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:12 PM IST

सागर शहर की शनिचरी चौकी इलाके में शनिवार तड़के एक रिटायर्ड महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात लूटने की घटना सामने आई है. खास बात ये है कि जहां पर लूट की घटना हुई है, वहां से चंद दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है. 3 से 5 की संख्या में पहुंचे लुटेरे महिला के साथ मारपीट कर करीब छह लाख के जेवरात लूटकर ले गए. (Robbery in Sagar) (Robbery near the police post)

Robbery near the police post
महिला को बंधक बनाकर लूटा

सागर। शहर के शनिचरी इलाके में रहने वाली एमपीईबी की रिटायर्ड महिला कर्मचारी शमीम बानो के घर 3 से 5 सख्या में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शमीम बानो शनिचरी चौकी के नजदीक ही रहती हैं. उन्होंने बताया कि रात करीब 3 बजे उन्हें कुछ खटखटाने की आवाज सुनाई दी. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ज्यादा आवाज आने लगी तो उन्होंने उठकर देखा. दरवाजा खुला हुआ था. वह दरवाजा बंद करने गईं तो देखा कि एक नकाबपोश दबे पांव उनके घर में घुस चुका था. जैसे ही उन्होंने चिल्लाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनके हाथ पकड़ लिए और मुंह बंद कर लिया. इसके बाद हाथ की चूड़ी और गले की चेन छीन ली. पीड़ित महिला ने बताया कि अन्य दो लुटेरे घर के अंदर पड़े जेवरातों पर हाथ साफ करके भाग गए.

Robbery near the police post
महिला को बंधक बनाकर लूटा

पुलिस की सजगता पर उठे सवाल : गोपालगंज थाना अंतर्गत आने वाले शनिचरी इलाके में जहां यह चोरी हुई है, उनका घर शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर है. इस घटना के बाद पुलिस की सजगता और सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शनिचरी घनी बस्ती है और आसपास घर लगे हुए हैं. उसके बावजूद भी लूट की इतनी बड़ी घटना हो जाने पर नजदीक ही बनी पुलिस चौकी को कुछ भी पता नहीं चला.

रंगीन मिजाज गुरुजी! मोबाइल पर गर्ल स्टूडेंट से प्रिंसिपल करते थे गंदी बात, ऑडियो वायरल

एसपी ने किया मौका मुआयना : घटना की गंभीरता को देखते हुए सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक खुद घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पीड़िता से बातचीत की और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि घटना से संबंधित हमें कुछ सुराग मिले हैं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि जल्द ही हम इस वारदात का खुलासा कर देंगे. वहीं उन्होंने कहा है कि इस इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने और सीसीटीवी का ज्यादा इंतजाम करने की जरूरत है. पुलिस चौकी के नजदीक घटी घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि जो भी कमियां समझ आएंगी, उनमें सुधार किया जाएगा. ( Robbery in Sagar) (Robbery near the police post)

सागर। शहर के शनिचरी इलाके में रहने वाली एमपीईबी की रिटायर्ड महिला कर्मचारी शमीम बानो के घर 3 से 5 सख्या में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शमीम बानो शनिचरी चौकी के नजदीक ही रहती हैं. उन्होंने बताया कि रात करीब 3 बजे उन्हें कुछ खटखटाने की आवाज सुनाई दी. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ज्यादा आवाज आने लगी तो उन्होंने उठकर देखा. दरवाजा खुला हुआ था. वह दरवाजा बंद करने गईं तो देखा कि एक नकाबपोश दबे पांव उनके घर में घुस चुका था. जैसे ही उन्होंने चिल्लाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनके हाथ पकड़ लिए और मुंह बंद कर लिया. इसके बाद हाथ की चूड़ी और गले की चेन छीन ली. पीड़ित महिला ने बताया कि अन्य दो लुटेरे घर के अंदर पड़े जेवरातों पर हाथ साफ करके भाग गए.

Robbery near the police post
महिला को बंधक बनाकर लूटा

पुलिस की सजगता पर उठे सवाल : गोपालगंज थाना अंतर्गत आने वाले शनिचरी इलाके में जहां यह चोरी हुई है, उनका घर शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर है. इस घटना के बाद पुलिस की सजगता और सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शनिचरी घनी बस्ती है और आसपास घर लगे हुए हैं. उसके बावजूद भी लूट की इतनी बड़ी घटना हो जाने पर नजदीक ही बनी पुलिस चौकी को कुछ भी पता नहीं चला.

रंगीन मिजाज गुरुजी! मोबाइल पर गर्ल स्टूडेंट से प्रिंसिपल करते थे गंदी बात, ऑडियो वायरल

एसपी ने किया मौका मुआयना : घटना की गंभीरता को देखते हुए सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक खुद घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पीड़िता से बातचीत की और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि घटना से संबंधित हमें कुछ सुराग मिले हैं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि जल्द ही हम इस वारदात का खुलासा कर देंगे. वहीं उन्होंने कहा है कि इस इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने और सीसीटीवी का ज्यादा इंतजाम करने की जरूरत है. पुलिस चौकी के नजदीक घटी घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि जो भी कमियां समझ आएंगी, उनमें सुधार किया जाएगा. ( Robbery in Sagar) (Robbery near the police post)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.