सागर। इस बार की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है, जिससे अन्नदाताओं के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसल भी चौपट हो गई है.
जब जिले में बारिश शुरू हुई, तो किसानों ने उसे वरदान माना, लेकिन जब यही बारिश लगातार होती रही, तो किसानों के चेहरे मुरझा गए. बारिश से गेहूं और चने की फसल खराब होने का आशंका बढ़ गई है, जबकि टमाटर, बैंगन, मटर और आलू की फसलों पर भी मौसम की मार पड़ी है.
यही वजह है कि 5 से 20 रुपए किलो मिलने वाला मटर अब 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि टमाटर और बैगन जैसी सब्ज़ियों के दाम भी दो से तीन गुणा तक बढ़ गए हैं, जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है.