ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के पीछे षड्यंत्र, एक विशेष वर्ग का हाथ- गोपाल भार्गव

नए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में जगह-जगह किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसान नेताओं ने अपने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है. वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे एक षड्यंत्रकारी विशेष वर्ग का हाथ है.

PWD Minister Gopal Bhargava
गोपाल भार्गव पीडब्ल्यूडी मंत्री
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:54 AM IST

सागर। दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान 19वें दिन से डेरा डाले हुए हैं. आज किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिनभर के लिए अनशन करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किसान आंदोलन को अनुचित बताते हुए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे एक षड्यंत्रकारी विशेष वर्ग है, जो किसान आंदोलन के रूप में इसका विरोध कर रहा है. यही वजह है कि देश के कोई ज्यादा किसान इसके साथ में नहीं है.

PWD मंत्री गोपाल भार्गव

किसान आंदोलन के पीछे षड्यंत्रकारी विशेष वर्ग

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मंडी से खरीद पर कोई रोक नहीं है. व्यापारी जो भी करेगा उसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नियम का पालन करना पड़ेगा. नियम का पालन नहीं होगा तो व्यापारी को सजा मिलेगी. मंत्री गोपाल भार्गव ने दावा किया कि किसान आंदोलन में जो सारी बातें है उसके पीछे एक वर्ग विशेष का षड्यंत्रकारी है. दरअसल, विप्र समाज द्वारा रवींद्र भवन सागर में आयोजित पंचांग विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव.

ये भी पढ़ें: Master Stroke: MP से होगा किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल, मेगा प्लान के तहत 15 दिसंबर से होंगे बीजेपी के 7 बड़े किसान सम्मेलन

सागर में नहीं दिखा किसान आंदोलन का असर

गौरतलब है कि किसान आंदोलन का कोई खास असर सागर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला है. हालांकि देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था. इसके अलावा अब तक कोई मूवमेंट नजर नहीं आया है.

सागर। दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान 19वें दिन से डेरा डाले हुए हैं. आज किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिनभर के लिए अनशन करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किसान आंदोलन को अनुचित बताते हुए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे एक षड्यंत्रकारी विशेष वर्ग है, जो किसान आंदोलन के रूप में इसका विरोध कर रहा है. यही वजह है कि देश के कोई ज्यादा किसान इसके साथ में नहीं है.

PWD मंत्री गोपाल भार्गव

किसान आंदोलन के पीछे षड्यंत्रकारी विशेष वर्ग

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मंडी से खरीद पर कोई रोक नहीं है. व्यापारी जो भी करेगा उसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नियम का पालन करना पड़ेगा. नियम का पालन नहीं होगा तो व्यापारी को सजा मिलेगी. मंत्री गोपाल भार्गव ने दावा किया कि किसान आंदोलन में जो सारी बातें है उसके पीछे एक वर्ग विशेष का षड्यंत्रकारी है. दरअसल, विप्र समाज द्वारा रवींद्र भवन सागर में आयोजित पंचांग विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव.

ये भी पढ़ें: Master Stroke: MP से होगा किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल, मेगा प्लान के तहत 15 दिसंबर से होंगे बीजेपी के 7 बड़े किसान सम्मेलन

सागर में नहीं दिखा किसान आंदोलन का असर

गौरतलब है कि किसान आंदोलन का कोई खास असर सागर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला है. हालांकि देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था. इसके अलावा अब तक कोई मूवमेंट नजर नहीं आया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.