ETV Bharat / state

सागर में सड़क पर उतरी पुलिस, मार्च करते हुए अपराधियों की खोज खबर ली - मार्च करते हुए अपराधियों की खोज खबर ली

Smart City की दौड़ में शामिल सागर के पुलिस महकमें ने भी crime free शहर बनाने के लिए अभियान छेड़ रखा है. इसी सिलसिले में गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार की अलसुबह तक पूरे पुलिस महकमे ने लाव लश्कर सहित सड़कों पर मार्च किया. इस दौरान शहर के गुंडा निगरानी, आदतन अपराधी, जिला बदर, और जेल से छूटने वाले अपराधियों की लगतार चेकिंग भी की गई. शिवराज के निर्देश पर नशे के खिलाफ भी पुलिस अभियान चला रही है. (Police on the road in Sagar)

Police on the road in Sagar
सागर में सड़क पर उतरी पुलिस
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 8:54 AM IST

सागर। बहुत ही कम ऐसा होता है, जब पुलिस के आला अफसर सड़क पर आम आदमी की तरह चलते हुए लोगों से बातचीत करें और उनको जाने समझे. सागर जोन के IG और SP ने पैदल मार्च निकालकर जहां लोगों से मेलजोल बढ़ाने की कोशिश की, वहीं Crime के प्रति सख्ती का संदेश दिया. आईजी सागर जोन और एसपी सागर के अलावा पैदल मार्च में सागर शहर के पुलिस अफसर, सभी थानों के TI के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस लाइन का भी बल मौजूद था. गौरतलब है कि सागर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ और आदतन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. (searched for criminals while marching)

हाईटेक हुई सागर पुलिस, APP के जरिए की गली मोहल्लों में लगे CCTV की मैपिंग

रजाखेड़ी चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्चः गुरुवार की शाम को सागर पुलिस ने मकरोनिया इलाके में पैदल मार्च निकाला. जिसमें पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर अनुराग, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक खुद सम्मिलित हुए. मार्च मकरोनिया के रजा खेड़ी चौराहे से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा होते हुए मकरोनिया थाने पर जाकर समाप्त हुआ. मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के थाना प्रभारियों सहित थाना एवं पुलिस लाइन का बल भी सम्मिलित रहा. मार्च का मुख्य उद्देश्य crime prevention एवं सामान्य जन के साथ पुलिस का मेलजोल बढ़ाना एवं क्षेत्र की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत होना है. (Foot march started from razakhedi intersection)

रात भर चला अभियानः सागर एसपी तरुण नायक के निर्देश पर शाम को शुरू हुआ अभियान दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक चला. थानों में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड शुदा, वारंटी, हिस्ट्रीशीटर,गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश, जिला बदर, आदतन अपराधियो को थानों का पूरा बल लगाकर देर शाम से सुबह 6 बजे तक सर्चिंग की गई. जिसमें कुल गुंडा, बदमाश 593, निगरानी बदमाश 368 और जिला बदर 19 को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान जो गुंडा, बदमाश हिस्ट्रीशीटर तय पते पर नहीं मिला. उनकी गहनता से जांच पड़ताल की गई. गुंबदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी. सागर एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया हैं कि रात की गश्त के दौरान और बीट प्राभारी माइक्रो बीट प्रभारियों के माध्यम से जिले के सभी गुंडा निगरानी, आदतन अपराधी, जिला बदर, जेल से जमानत पर छूटने वाले अभी अपराधियों की लगातार चेकिंग की जाए. सभी अपराधियों पर पुलिस की नजर रखी जाए. किसी भी प्रकार के अपराधी की गैरकानूनी हरकत सामने आते ही सख्त कार्रवाई की जाए. (sagar police overnight campaign)

सागर। बहुत ही कम ऐसा होता है, जब पुलिस के आला अफसर सड़क पर आम आदमी की तरह चलते हुए लोगों से बातचीत करें और उनको जाने समझे. सागर जोन के IG और SP ने पैदल मार्च निकालकर जहां लोगों से मेलजोल बढ़ाने की कोशिश की, वहीं Crime के प्रति सख्ती का संदेश दिया. आईजी सागर जोन और एसपी सागर के अलावा पैदल मार्च में सागर शहर के पुलिस अफसर, सभी थानों के TI के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस लाइन का भी बल मौजूद था. गौरतलब है कि सागर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ और आदतन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. (searched for criminals while marching)

हाईटेक हुई सागर पुलिस, APP के जरिए की गली मोहल्लों में लगे CCTV की मैपिंग

रजाखेड़ी चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्चः गुरुवार की शाम को सागर पुलिस ने मकरोनिया इलाके में पैदल मार्च निकाला. जिसमें पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर अनुराग, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक खुद सम्मिलित हुए. मार्च मकरोनिया के रजा खेड़ी चौराहे से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा होते हुए मकरोनिया थाने पर जाकर समाप्त हुआ. मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के थाना प्रभारियों सहित थाना एवं पुलिस लाइन का बल भी सम्मिलित रहा. मार्च का मुख्य उद्देश्य crime prevention एवं सामान्य जन के साथ पुलिस का मेलजोल बढ़ाना एवं क्षेत्र की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत होना है. (Foot march started from razakhedi intersection)

रात भर चला अभियानः सागर एसपी तरुण नायक के निर्देश पर शाम को शुरू हुआ अभियान दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक चला. थानों में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड शुदा, वारंटी, हिस्ट्रीशीटर,गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश, जिला बदर, आदतन अपराधियो को थानों का पूरा बल लगाकर देर शाम से सुबह 6 बजे तक सर्चिंग की गई. जिसमें कुल गुंडा, बदमाश 593, निगरानी बदमाश 368 और जिला बदर 19 को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान जो गुंडा, बदमाश हिस्ट्रीशीटर तय पते पर नहीं मिला. उनकी गहनता से जांच पड़ताल की गई. गुंबदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी. सागर एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया हैं कि रात की गश्त के दौरान और बीट प्राभारी माइक्रो बीट प्रभारियों के माध्यम से जिले के सभी गुंडा निगरानी, आदतन अपराधी, जिला बदर, जेल से जमानत पर छूटने वाले अभी अपराधियों की लगातार चेकिंग की जाए. सभी अपराधियों पर पुलिस की नजर रखी जाए. किसी भी प्रकार के अपराधी की गैरकानूनी हरकत सामने आते ही सख्त कार्रवाई की जाए. (sagar police overnight campaign)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.