ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से जबलपुर जा रहे मजदूरों का पिकअप वाहन ट्रक से टकराया, तीन की मौत, 10 घायल - sagar labores accident

सागर जिले में सोमवार को पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Pickup vehicle of laborers going from Maharashtra to Jabalpur collided with truck in sagar
महाराष्ट्र से जबलपुर जा रहे मजदूरों का पिकअप वाहन ट्रक से टकराया
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:44 PM IST

सागर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. शासन-प्रशासन मजदूरों की घर वापसी के लिए व्यवस्थाएं तो कर रहा है, लेकिन कुछ मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों से भरे पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

घटना बण्डा थाना क्षेत्र के छापरी तिराहे की है. जहां सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास मजदूरों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे पिकअप और एक ट्रक आमने-सामने भिड़ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों और लोकल रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे मजदूरों को निकाला गया. पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह क्या है इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि लॉकडाउन के बावजूद यह मजदूर क्यों जा रहे थे. हालांकि इस बात का भी अभी पता नहीं चल पाया है कि इनके पास अनुमति थी या नहीं.

सागर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. शासन-प्रशासन मजदूरों की घर वापसी के लिए व्यवस्थाएं तो कर रहा है, लेकिन कुछ मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों से भरे पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

घटना बण्डा थाना क्षेत्र के छापरी तिराहे की है. जहां सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास मजदूरों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे पिकअप और एक ट्रक आमने-सामने भिड़ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों और लोकल रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे मजदूरों को निकाला गया. पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह क्या है इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि लॉकडाउन के बावजूद यह मजदूर क्यों जा रहे थे. हालांकि इस बात का भी अभी पता नहीं चल पाया है कि इनके पास अनुमति थी या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.