ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू से आवाम नाराज, नवरात्रि पर की ये मांग

सागर जिले में गुरुवार रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिससे लोग काफी परेशान है. अब लोग अष्टमी और नवमी पूजन के लिए रियायत की मांग कर रहे है.

Corona curfew
कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:17 PM IST

सागर। शहर में 16 अप्रैल रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कोरोना कर्फ्यू की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, गुरुवार दिन भर गोपाल भार्गव सागर में थे. कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा कर रहे थे. जब कोरोना कर्फ्यू को लेकर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई सटीक जवाब नहीं दिया. जैसे ही गोपाल भार्गव सागर से रवाना हुए, तो कलेक्टर ने रात 9 बजे कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया. नवरात्रि के मौके पर महज एक घंटे की मोहलत को लेकर लोग परेशान हैं. आगामी दुर्गा अष्टमी और नवमी की पूजन को लेकर खरीदारी के लिए रियायत मांग रहे हैं.

मंत्री करते रहे मना और कलेक्टर ने लगा दिया कोरोना कर्फ्यू
दमोह उपचुनाव की व्यस्तता से मुक्त होने के बाद गोपाल भार्गव गुरुवार दोपहर बाद सागर पहुंचे थे. उन्होंने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दिया. स्थिति अनुसार विचार करने की बात कही. रात 8 बजे तक मंत्री गोपाल भार्गव सागर में ही थे. जैसे ही वह सागर से रवाना हुए, तो कलेक्टर ने महज एक घंटे की मोहलत देते हुए रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया.

कोरोना कर्फ्यू लागू होने से आम जन नाराज

कोरोना कर्फ्यू में लगाई थी मास्क की दूकान, तो पुलिस ने काटा चालान

अचानक लगे कर्फ्यू के कारण आमजन परेशान
जिला प्रशासन द्वारा अचानक लगाए गए कर्फ्यू को लेकर आम जन परेशान हैं. दरअसल अभी नवरात्रि चल रही है. बुंदेलखंड में दुर्गा अष्टमी और नवमी पूजन का विशेष महत्व होता है. लोगों को अंदाजा नहीं था कि शुक्रवार के एक दिन पहले अचानक ही कोरोना कर्फ्यू लगा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा होने के कारण लोग दुर्गा अष्टमी और नवमी पूजन की खरीदारी भी नहीं कर पाए हैं. अब लोग मांग कर रहे हैं कि दुर्गा अष्टमी और नवमी के पहले कोरोना कर्फ्यू में रियायत दी जाए, ताकि लोग खरीदारी कर सकें.

पूजा का महत्व समझ कर रियायत दे प्रशासन
शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड में अष्टमी और नवमी पूजन का विशेष महत्व है. इस में कुलदेवी की पूजा होती है. जिला प्रशासन ने जिस तरह से सिर्फ एक घंटे की मोहलत देते हुए कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है, उस से लोग परेशान हैं. लोग अपनी कुलदेवी की पूजा को लेकर तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं. पूजन सामग्री भी नहीं खरीद पा रहे हैं.

सागर। शहर में 16 अप्रैल रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कोरोना कर्फ्यू की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, गुरुवार दिन भर गोपाल भार्गव सागर में थे. कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा कर रहे थे. जब कोरोना कर्फ्यू को लेकर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई सटीक जवाब नहीं दिया. जैसे ही गोपाल भार्गव सागर से रवाना हुए, तो कलेक्टर ने रात 9 बजे कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया. नवरात्रि के मौके पर महज एक घंटे की मोहलत को लेकर लोग परेशान हैं. आगामी दुर्गा अष्टमी और नवमी की पूजन को लेकर खरीदारी के लिए रियायत मांग रहे हैं.

मंत्री करते रहे मना और कलेक्टर ने लगा दिया कोरोना कर्फ्यू
दमोह उपचुनाव की व्यस्तता से मुक्त होने के बाद गोपाल भार्गव गुरुवार दोपहर बाद सागर पहुंचे थे. उन्होंने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दिया. स्थिति अनुसार विचार करने की बात कही. रात 8 बजे तक मंत्री गोपाल भार्गव सागर में ही थे. जैसे ही वह सागर से रवाना हुए, तो कलेक्टर ने महज एक घंटे की मोहलत देते हुए रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया.

कोरोना कर्फ्यू लागू होने से आम जन नाराज

कोरोना कर्फ्यू में लगाई थी मास्क की दूकान, तो पुलिस ने काटा चालान

अचानक लगे कर्फ्यू के कारण आमजन परेशान
जिला प्रशासन द्वारा अचानक लगाए गए कर्फ्यू को लेकर आम जन परेशान हैं. दरअसल अभी नवरात्रि चल रही है. बुंदेलखंड में दुर्गा अष्टमी और नवमी पूजन का विशेष महत्व होता है. लोगों को अंदाजा नहीं था कि शुक्रवार के एक दिन पहले अचानक ही कोरोना कर्फ्यू लगा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा होने के कारण लोग दुर्गा अष्टमी और नवमी पूजन की खरीदारी भी नहीं कर पाए हैं. अब लोग मांग कर रहे हैं कि दुर्गा अष्टमी और नवमी के पहले कोरोना कर्फ्यू में रियायत दी जाए, ताकि लोग खरीदारी कर सकें.

पूजा का महत्व समझ कर रियायत दे प्रशासन
शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड में अष्टमी और नवमी पूजन का विशेष महत्व है. इस में कुलदेवी की पूजा होती है. जिला प्रशासन ने जिस तरह से सिर्फ एक घंटे की मोहलत देते हुए कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है, उस से लोग परेशान हैं. लोग अपनी कुलदेवी की पूजा को लेकर तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं. पूजन सामग्री भी नहीं खरीद पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.