ETV Bharat / state

ठंड से बचने जलाया अलाव पर जल गई पूरी बाइक, कुछ ही सेकंड में सबकुछ खाक - INDORE NEWS

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की भूसा मंडी का मामला, जबतक पहुंची फायर ब्रिगेड सबकुछ हुआ राख

INDORE KANADIYA THANA  Fire incident
ठंड से बचने जलाया अलाव पर जल गई पूरी बाइक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 9:06 AM IST

इंदौर : कनाडिया थाना क्षेत्र की भूसा मंडी में सोमवार रात एक बाइक में अचानक आग लग गई. दरअसल, देर रात ठंड से बचने के लिए वहां पर काम करने वाले मजदूरों ने अलाव जलाया लेकिन इसी दौरान अलाव की चिंगारी पास खड़ी बाइक में जा लगी और देखते ही देखते बाइक धधक उठी. थोड़ी देर बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा.

देखते-देखते सबकुछ राख (Etv Bharat)

देखते-देखते सबकुछ राख

मजदूरों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक बाइक पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं पूरे मामले की जानकारी कनाडिया पुलिस को भी दी गई. कनाडिया पुलिस आग लगने की वजह अलाव बता रही है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा, '' मौके पर मौजूद मजदूरों द्वारा ठंड से बचने के लिए आग जलाई गई थी इस दौरान चिंगारी से बाइक में आग लग गई.''

अलाव जलाने वाले रहें सतर्क

एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड के मौसम में आग तापने और अलाव जलाने वालों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो घर के अंदर हीटर इस्तेमाल करते वक्त भी बेहद सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को दूर रखाना चाहिए.

इंदौर : कनाडिया थाना क्षेत्र की भूसा मंडी में सोमवार रात एक बाइक में अचानक आग लग गई. दरअसल, देर रात ठंड से बचने के लिए वहां पर काम करने वाले मजदूरों ने अलाव जलाया लेकिन इसी दौरान अलाव की चिंगारी पास खड़ी बाइक में जा लगी और देखते ही देखते बाइक धधक उठी. थोड़ी देर बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा.

देखते-देखते सबकुछ राख (Etv Bharat)

देखते-देखते सबकुछ राख

मजदूरों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक बाइक पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं पूरे मामले की जानकारी कनाडिया पुलिस को भी दी गई. कनाडिया पुलिस आग लगने की वजह अलाव बता रही है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा, '' मौके पर मौजूद मजदूरों द्वारा ठंड से बचने के लिए आग जलाई गई थी इस दौरान चिंगारी से बाइक में आग लग गई.''

अलाव जलाने वाले रहें सतर्क

एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड के मौसम में आग तापने और अलाव जलाने वालों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो घर के अंदर हीटर इस्तेमाल करते वक्त भी बेहद सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को दूर रखाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.