ETV Bharat / state

मुरैना ब्लास्ट मामला: 13 घंटे बाद मलबे में मिली लापता महिला, 3 की मौत, कई गंभीर - MORENA HOUSE MASSIVE BLAST

मुरैना में लगातार मकानों में हो रही ब्लास्ट की घटनाएं. पुलिस धमाके के कारणों का पता लगा रही है.

MORENA HOUSE MASSIVE BLAST
मकान में हुए ब्लास्ट में 2 की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 4:21 PM IST

मुरैना: शहर की राठोर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के 3 मकान पूरी तरह धराशायी हो गए. इन घरों के अंदर सो रहे 6 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू किए गए कुछ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल धमाके कैसे हुए इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. रेस्कयू टीम को लापता महिला वैजन्ति का शव मिल गया है. जिसे निकालकर शव गृह भेज दिया है. वहीं लापता विमला कुशवाहा की तलाश जारी है.

ब्लास्ट में 3 मकान धराशायी

आपको बता दें कि देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राठोर कॉलोनी में ये जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कॉलोनी के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की नीद टूट गई, जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर दिखा, तो चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. वहीं जब धूल और धुआं कम हुआ तो खौफनाक मंजर सामने था. कॉलोनी में रहने वाले मुंशी राठौर, बासुदेव राठौर और राकेश राठौर के मकान पूरी तरह से धराशाही हो चुके थे. इसके साथ ही इनके पीछे वाले तीन मकान भी छतिग्रस्त हो गए.

मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी (ETV Bharat)

घायलों को ग्वालियर किया गया रेफर

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. अभी तक इस मलबे को हटाने के कार्रवाई जारी है. फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने अभी तक 6 लोगों का बाहर निकाल लिया है. जिसमें 2 महिला पूजा कुशवाह और विद्या देवी की मौत हो चुकी है. वहीं कृष्णा, सोमवती, सत्यवीर, शिव और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

13 घंटे बाद मलबे में मिली लापता महिला (ETV Bharat)

धमाके के बाद मंगलवार दोपहर चंबल आईजी, DIG, प्रभारी कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया. लोगों से बातचीत की. बीती रात 1 बजे से चल रहे रेस्क्यू टीम को दोपहर तीसरी लापता महिला बैजन्ति कुशवाह की डेडबॉडी मिल गई है. जिसे निकलवाकर शव गृह भेज दिया है. वहीं लापता चौथी महिला की तलाश जारी है. हालांकि चौथी महिला के शरीर के कुछ अंग मलबे में दबे दिखाई दिए हैं, उसे भी जल्द निकाल लिया जायेगा.

MORENA HOUSE MASSIVE BLAST
मुरैना ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर (ETV Bharat)

मलबे में दबने से कुल 2 लोगों की मौत

एसपी समीर सौरव ने बताया, '' घटना रात 12 बजे राठौर कॉलोनी की है. घटना की जानकारी लगते ही दल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जिनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है कि धमाका किस वजह से हुआ है.''

मुरैना: शहर की राठोर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के 3 मकान पूरी तरह धराशायी हो गए. इन घरों के अंदर सो रहे 6 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू किए गए कुछ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल धमाके कैसे हुए इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. रेस्कयू टीम को लापता महिला वैजन्ति का शव मिल गया है. जिसे निकालकर शव गृह भेज दिया है. वहीं लापता विमला कुशवाहा की तलाश जारी है.

ब्लास्ट में 3 मकान धराशायी

आपको बता दें कि देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राठोर कॉलोनी में ये जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कॉलोनी के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की नीद टूट गई, जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर दिखा, तो चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. वहीं जब धूल और धुआं कम हुआ तो खौफनाक मंजर सामने था. कॉलोनी में रहने वाले मुंशी राठौर, बासुदेव राठौर और राकेश राठौर के मकान पूरी तरह से धराशाही हो चुके थे. इसके साथ ही इनके पीछे वाले तीन मकान भी छतिग्रस्त हो गए.

मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी (ETV Bharat)

घायलों को ग्वालियर किया गया रेफर

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. अभी तक इस मलबे को हटाने के कार्रवाई जारी है. फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने अभी तक 6 लोगों का बाहर निकाल लिया है. जिसमें 2 महिला पूजा कुशवाह और विद्या देवी की मौत हो चुकी है. वहीं कृष्णा, सोमवती, सत्यवीर, शिव और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

13 घंटे बाद मलबे में मिली लापता महिला (ETV Bharat)

धमाके के बाद मंगलवार दोपहर चंबल आईजी, DIG, प्रभारी कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया. लोगों से बातचीत की. बीती रात 1 बजे से चल रहे रेस्क्यू टीम को दोपहर तीसरी लापता महिला बैजन्ति कुशवाह की डेडबॉडी मिल गई है. जिसे निकलवाकर शव गृह भेज दिया है. वहीं लापता चौथी महिला की तलाश जारी है. हालांकि चौथी महिला के शरीर के कुछ अंग मलबे में दबे दिखाई दिए हैं, उसे भी जल्द निकाल लिया जायेगा.

MORENA HOUSE MASSIVE BLAST
मुरैना ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर (ETV Bharat)

मलबे में दबने से कुल 2 लोगों की मौत

एसपी समीर सौरव ने बताया, '' घटना रात 12 बजे राठौर कॉलोनी की है. घटना की जानकारी लगते ही दल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जिनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है कि धमाका किस वजह से हुआ है.''

Last Updated : Nov 26, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.